400 मीटर की दूरी के लिए विदेशी महिला से वसूले 18 हजार रुपये, कैब ड्राइवर गिरफ्तार

400 मीटर की दूरी के लिए विदेशी महिला से वसूले 18 हजार रुपये, कैब ड्राइवर गिरफ्तार

मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से कैब सेवाओं में यात्रियों के साथ धोखाधड़ी का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक कैब ड्राइवर ने मात्र 400 मीटर की दूरी तय कराने के बदले एक विदेशी महिला से 200 डॉलर (करीब 18 हजार रुपये) वसूल लिए। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना 12 जनवरी की बताई जा रही है। अमेरिका से मुंबई पहुंची विदेशी महिला यात्री मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी थी और उसे पास में स्थित एक फाइव स्टार होटल जाना था, जिसकी दूरी लगभग 400 मीटर थी। आरोप है कि कैब ड्राइवर देशराज यादव ने महिला को करीब 20 मिनट तक इधर-उधर घुमाया और फिर होटल छोड़ने के बदले अत्यधिक राशि वसूल ली।

सोशल मीडिया पोस्ट से हुआ खुलासा

यह मामला उस समय सामने आया जब पीड़िता अर्जेंटिना अरीनो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी आपबीती साझा की। पोस्ट में महिला ने बताया कि टैक्सी ड्राइवर और उसके साथ मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति पहले उसे एक अनजान स्थान पर ले गए और बाद में होटल छोड़ने के बदले 200 डॉलर ले लिए, जबकि होटल केवल 400 मीटर की दूरी पर था। महिला ने अपनी पोस्ट में कैब का नंबर भी साझा किया।

पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर की कार्रवाई

हालांकि महिला ने औपचारिक रूप से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी, लेकिन सोशल मीडिया पोस्ट सामने आने के बाद पुलिस ने 27 जनवरी को स्वतः संज्ञान लेते हुए आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। शहाड पुलिस ने विदेशी महिला से संपर्क करने की कोशिश की है, लेकिन अब तक उसकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

कैब सीज, लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू

पुलिस ने आरोपी की कैब को सीज कर दिया है और ड्राइवर का लाइसेंस रद्द कराने के लिए संबंधित आरटीओ को आवश्यक विवरण भेज दिए गए हैं। साथ ही, पुलिस उस दूसरे व्यक्ति की भी तलाश कर रही है जो घटना के समय आरोपी ड्राइवर के साथ मौजूद था।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की जांच जारी है और यात्रियों, विशेषकर विदेशी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सख्ती बरती जा रही है।