राष्ट्रीय फलक पर चमकेगी कोटद्वार की बेटियां, ग्वालियर में दिखाएँगी हॉकी का दम, तीन बालिकाओं का नेशनल टीम में चयन

राष्ट्रीय फलक पर चमकेगी कोटद्वार की बेटियां, ग्वालियर में दिखाएँगी हॉकी का दम, तीन बालिकाओं का नेशनल टीम में चयन

कोटद्वार (कण्वनगरी): कोटद्वार के खेल जगत के लिए यह अत्यंत हर्ष और गर्व का क्षण है। यहाँ की तीन प्रतिभावान बेटियों ने अपनी कड़ी मेहनत और फौलादी इरादों के दम पर उत्तराखंड की राष्ट्रीय हॉकी टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। ये बालिकाएं आगामी 2 से 7 जनवरी तक ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में आयोजित होने वाली ‘राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता’ में देवभूमि का प्रतिनिधित्व करेंगी।

इन सितारों ने बढ़ाया मान
राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाली इन छात्राओं ने साबित कर दिया है कि यदि अवसर और सही मार्गदर्शन मिले, तो बेटियां किसी भी ऊंचे मुकाम को हासिल कर सकती हैं:
प्राची रावत (पुत्री श्री भारत सिंह रावत): चयन – उत्तराखंड अंडर-14 टीम।
कल्पना (पुत्री श्री गजपाल सिंह): चयन – उत्तराखंड अंडर-14 टीम।
पल्लवी (पुत्री श्री कुलदीप चंद): चयन – उत्तराखंड अंडर-19 टीम।

जीजीआईसी घमंडपुर और मिनी स्टेडियम की पहचान
ये तीनों ही होनहार खिलाड़ी जी.जी.आई.सी. घमंडपुर की छात्राएं हैं। इनकी इस सफलता के पीछे मिनी स्टेडियम मोटाढाक के हॉकी प्रशिक्षक तेजेन्द्र रावत का कुशल मार्गदर्शन और कठोर प्रशिक्षण है। पिछले दो वर्षों से अधिक समय से तेजेन्द्र रावत के निर्देशन में ये बालिकाएं सुबह-शाम मैदान पर पसीना बहा रही थीं, जिसका सुखद परिणाम आज राष्ट्रीय चयन के रूप में सामने आया है।

अन्य खिलाड़ियों के लिए बनीं प्रेरणास्रोत
मीडिया प्रभारी शिवम नेगी ने बताया कि सीमित संसाधनों के बावजूद इन बेटियों का राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचना कोटद्वार के अन्य उभरते खिलाड़ियों के लिए एक आदर्श उदाहरण है। प्रशिक्षक तेजेन्द्र रावत और खेल प्रेमियों ने उम्मीद जताई है कि ये बेटियां ग्वालियर के मैदान पर अपने स्टिक का जादू बिखेरेंगी और उत्तराखंड के लिए पदक जीतकर लौटेंगी।

कोटद्वार के प्रबुद्ध नागरिकों और खेल संगठनों ने तीनों खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें इस बड़ी चुनौती के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी हैं।
विजयी भव: उत्तराखंड की बेटियों!

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email