राज्य खाद्य योजना में बड़ा बदलाव, साढ़े नौ लाख परिवारों को फिर मिलेगा गेहूं

राज्य खाद्य योजना में बड़ा बदलाव, साढ़े नौ लाख परिवारों को फिर मिलेगा गेहूं

राज्य खाद्य योजना के तहत लाभान्वित साढ़े नौ लाख परिवारों को इस माह से सरकारी राशन की दुकानों से पांच किलो गेहूं और ढाई किलो चावल उपलब्ध कराया जाएगा। करीब चार वर्षों बाद लाभार्थियों को गेहूं का वितरण दोबारा शुरू किया गया है।

अब तक गेहूं की उपलब्धता कम होने के कारण राज्य खाद्य योजना के अंतर्गत मिलने वाले साढ़े सात किलो राशन में गेहूं के स्थान पर चावल दिया जा रहा था। जबकि योजना के अनुसार प्रति परिवार पांच किलो गेहूं और ढाई किलो चावल दिया जाना था।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अपर निदेशक पी.एस. पांगती ने बताया कि गेहूं की आपूर्ति सामान्य होने के बाद इस माह से पात्र परिवारों को फिर से निर्धारित मात्रा में गेहूं दिया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विभाग की अन्य योजनाओं में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।
विभाग के इस निर्णय से राज्य खाद्य योजना के लाभार्थियों को राहत मिली है और लंबे समय बाद उन्हें फिर से गेहूं उपलब्ध हो सकेगा।