गढ़वाल कप में मेरठ स्पोर्टिंग का धमाका, 16वीं गढ़वाल राइफल्स को हराकर फाइनल में बनाई जगह

गढ़वाल कप में मेरठ स्पोर्टिंग का धमाका, 16वीं गढ़वाल राइफल्स को हराकर फाइनल में बनाई जगह

कोटद्वार। स्व. शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम, कोटद्वार में खेले गए 71वें गढ़वाल कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मेरठ स्पोर्टिंग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16वीं गढ़वाल राइफल्स को 2-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। हाई-वोल्टेज मुकाबले में दर्शकों को फुटबॉल का जबरदस्त रोमांच देखने को मिला।

मैच की शुरुआत से ही मेरठ स्पोर्टिंग ने आक्रामक खेल दिखाया। खेल के 26वें मिनट में आदित्य तोमर ने बेहतरीन फिनिश के साथ पहला गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद 40वें मिनट में आशु ने शानदार ड्रिबलिंग करते हुए दूसरा गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया।

दूसरे हाफ में 16वीं गढ़वाल राइफल्स ने जोरदार वापसी की कोशिश की। 45वें मिनट में अनुज ने तेज आक्रमण करते हुए गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया, जिससे मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया। अंतिम मिनटों तक राइफल्स ने बराबरी के लिए दबाव बनाए रखा, लेकिन मेरठ की मजबूत रक्षा पंक्ति ने कोई मौका नहीं दिया।
इस रोमांचक मुकाबले को देखने पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों के जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन कोटद्वार को खेलों के क्षेत्र में नई पहचान दिला रहे हैं।

संस्था के अध्यक्ष अतुल भट्ट, महासचिव सुनील रावत सहित आयोजन समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाई।

अब गढ़वाल कप का फाइनल मुकाबला 11 जनवरी 2026 को खेला जाएगा, जिसमें मेरठ स्पोर्टिंग का सामना गढ़वाल हीरोज से होगा। फाइनल मैच की कमेंट्री सुरदीप सिंह गुसाईं, तरुण इष्टवाल और मेहरबान सिंह नेगी करेंगे, जबकि मुकाबले का सीधा प्रसारण ‘देवभूमि स्पोर्ट्स’ यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email