देहरादून, 24 जनवरी । ग्राफिक एरा में छात्र-छात्राओं ने शहीदों के बलिदान को स्मरण कर राष्ट्र की एकता, अखंडता और संविधान मूल्यों के पालन का संकल्प लिया।
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आज 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए ब्रिगेडियर ओ.पी.एस. चौहान ने कहा कि जीवन में अनुशासन, ईमानदारी और राष्ट्रभक्ति बेहद आवश्यक है।
कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया, जिनसे पूरा परिसर देशप्रेम के उत्साह से गूंज उठा। कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के पैरामेडिकल विभाग ने किया।