ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने दिया बालिका सशक्तिकरण का संदेश

ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने दिया बालिका सशक्तिकरण का संदेश

देहरादून, 24 जनवरी। ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों और छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर बालिका सुरक्षा और सशक्तिकरण का संदेश दिया।

आज राष्ट्रीय बालिका दिवस  पर ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज में बालिका सुरक्षा और सशक्तिकरण विषय पर गोष्ठी और रैली का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए उत्तराखंड की चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने कहा कि बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण समाज के समग्र विकास की आधारशिला हैं।

 इसके बाद चिकित्सकों और छात्र-छात्राओं ने  जागरूकता रैली निकालकर बालिकाओं के संरक्षण, महिला शिक्षा एवं समानता के अधिकार का संदेश दिया।  इसके साथ ही छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक एवं कविताओं के माध्यम से महिला सशक्तिकरण, महिला शिक्षा, भ्रूण लिंग परीक्षण रोकने  और कुप्रथाओं के खिलाफ संदेश भी दिया। इस अवसर पर पीसी-पीएनडीटी  अधिनियम के प्रावधानों और इसके उल्लंघन पर होने वाली कानूनी कार्रवाई की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए सभी को समानता के अधिकार की शपथ दिलाई ।

 इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देहरादून और ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज ने संयुक्त  रूप से किया।  कार्यक्रम में  ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. एस. एल. जेठानी, मेजर जनरल ओ. पी. सोनी (जनरल एडमिनिस्ट्रेशन),  संयुक्त निदेशक (विधि) श्री जी. सी. पंचोली , चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल, देहरादून श्री अजय बडोनी  डॉ. सचिन पालवे, डॉ. नीरू गर्ग सहित अन्य चिकित्सक, अधिकारीगण और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।