देहरादून: जनपद देहरादून में लगातार बढ़ती भीषण ठंड, घने कोहरे और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। शीत आपातकालीन स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को मुख्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।
जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून ने आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 30(1), 30(2) एवं 34 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार जिलाधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना किसी भी जिला स्तरीय अधिकारी का आकस्मिक या अर्जित अवकाश स्वीकृत अथवा अग्रसारित नहीं किया जाएगा।

प्रशासन का कहना है कि मौजूदा मौसम परिस्थितियों में आम जनजीवन पर पड़ रहे प्रभाव को देखते हुए राहत एवं बचाव कार्यों के लिए अधिकारियों की तत्काल उपलब्धता बेहद आवश्यक है। यह आदेश सक्षम स्तर से अनुमोदन के बाद जारी किया गया है।
यह आदेश अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून कृष्ण कुमार मिश्रा द्वारा हस्ताक्षरित है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शीत आपदा से निपटने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।