अशासकीय स्कूलों में तीन माह से रिक्त पदों पर शासन सख्त, शिक्षा विभाग को चेतावनी

अशासकीय स्कूलों में तीन माह से रिक्त पदों पर शासन सख्त, शिक्षा विभाग को चेतावनी


देहरादून। अशासकीय स्कूलों में तीन महीने से अधिक समय से रिक्त पड़े पदों को लेकर शासन ने कड़ा रुख अपनाया है। इस संबंध में निर्धारित समय के बाद भी रिपोर्ट प्रस्तुत न किए जाने पर शिक्षा विभाग को चेतावनी जारी की गई है।

शासन स्तर से अनुसचिव विकास कुमार श्रीवास्तव ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेजकर अशासकीय स्कूलों में रिक्त पदों की स्थिति पर रिपोर्ट न मिलने पर नाराजगी जताई है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि यदि तय समय सीमा में जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई, तो संबंधित विभागीय अधिकारियों की जवाबदेही तय की जा सकती है।

शासन के इस कदम से शिक्षा विभाग में हलचल मची हुई है और जल्द ही रिक्त पदों से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट तैयार किए जाने की संभावना जताई जा रही है।