देहरादून: आज शुक्रवार, 17 जनवरी को देश के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे। सुबह करीब 9:55 बजे वे विशेष विमान से दिल्ली से देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह, पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर एयरपोर्ट और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
एयरपोर्ट से उपराष्ट्रपति सड़क मार्ग से देहरादून के लिए रवाना हुए। जानकारी के अनुसार, उपराष्ट्रपति जागरण फोरम कार्यक्रम में शामिल होने उत्तराखंड आए हैं, जहां वे मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। उनके कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।