उत्तराखंड के जंगलों में भीषण आग, ४ व्यक्ति, ६ मवेशी मरे, सेना के हेलिकॉप्टर्स के इस्तेमाल को मंजूरी
रेनबो समाचार * 2 अप्रैल 2021
देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में जंगल जल रहे हैं। कई जगहों पर आग ने विकराल रूप ले लिया है। यह आग आबादी में घरों तक भी पहुंच चुकी है, जिससे वन सम्पदा के साथ जान-माल का बड़ा नुक्सान हो गया है।
प्रदेश में वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम के लिए @NDRFHQ की टीमें व हेलीकाप्टर देने के लिए आपका तहेदिल से आभार। आपकी इस सहृदयता से हम अपने वनों की सुरक्षा और बेहतर ढंग से कर सकेंगे। https://t.co/uzsAlZKdmR
आपदा की गंभीरता को देखते हुए सीएम तीरथ सिंह रावत ने गृहमंत्री अमित शाह से बात की। उन्होंने आग बुझाने हेतु हेलिकॉप्टर्स की मांग की। मंत्रालय द्वारा उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग को बुझा कर काबू करने के लिए सेना के दो हेलिकॉप्टर्स इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी हैं। साथ ही केंद्र से एनडीआरएफ (National Disaster Response Force) से भी सहयोग देने की बात हो गयी है।
Uttarakhand: 4 persons & 7 animals died in fire that broke out in 62 hectares of forest area in last 24 hours
"12,000 guards & fire watchers of state forest dept deployed to douse fire. Fire destroyed property worth Rs 37 lakhs so far," says Principal Chief Conservator (fire) pic.twitter.com/nklHovXDKZ