उत्तराखंड के जंगलों में भीषण आग, ४ व्यक्ति, ६ मवेशी मरे, सेना के हेलिकॉप्टर्स के इस्तेमाल को मंजूरी

रेनबो समाचार * 2 अप्रैल 2021

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में जंगल जल रहे हैं। कई जगहों  पर आग ने विकराल रूप ले लिया है। यह आग आबादी में घरों तक भी पहुंच चुकी है, जिससे वन सम्पदा के साथ जान-माल का बड़ा नुक्सान हो गया है।

आपदा की गंभीरता को देखते हुए सीएम तीरथ सिंह रावत ने गृहमंत्री अमित शाह से बात की। उन्होंने आग बुझाने हेतु हेलिकॉप्टर्स की मांग की। मंत्रालय द्वारा उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग को बुझा कर काबू करने के लिए सेना के दो हेलिकॉप्टर्स इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी हैं। साथ ही केंद्र से एनडीआरएफ (National Disaster Response Force) से भी सहयोग देने की बात हो गयी है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा आपातकालीन मीटिंग भी बुलाई गयी।

Please share the Post to: