कोटद्वार महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म का आयोजन

कोटद्वार महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म का आयोजन

रेनबो समाचार * 5 अप्रैल २०२१
कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार गढ़वाल में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पांच अप्रैल को छात्र-छात्राओं को ‘भारत की आजादी की कहानी’ विषय पर डॉ० प्रवीन जोशी, विभाग प्रभारी, इतिहास द्वारा एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गयी। डॉ० जोशी ने बताया कि इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को दिखाने का उद्देश्य नई पीढ़ी को अपने इतिहास के प्रति गर्व कराना था।

प्रभारी प्राचार्य प्रो० सीमा चौधरी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव जैसे आयोजन स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को जानने का अवसर प्रदान करते हैं। जिससे हमारी युवा पीढ़ी अपने इतिहास को और अच्छी तरीके से समझ सके।

इस अवसर पर डॉ- जूनिष कुमार, डॉ- नवरत्न सिंह, डॉ० संजीव कुमार, डॉ० धनेंद्र, डॉ० स्मिता बडोला, डॉ० हीरा सिंह, डॉ० सुनील चौहान, तथा महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Please share the Post to:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *