रेनबो समाचार * 3 जून 2021
देहरादून। भैरव सेना द्वारा कोविड-19 की दूसरी लहर में भी लगातार सामाज हित में सेवा कार्य जारी है। संगठन के द्वारा लॉकडाउन अवधि में दूसरे राज्य से आए मजदूरों, प्रवासियों एवं निराश्रित लोगों के लिए लगातार भोजन पानी की व्यवस्था की जा रही है।
बुधवार को “भैंरव सेना” के द्वारा निशुल्क भोजन पानी वितरण के साथ ही सुरक्षा के अंतर्गत कोरोना की रोकथाम के लिए निशुल्क सैनिटाइजर भी वितरित किए गए। संगठन अध्यक्ष संदीप खत्री के नेतृत्व में “भैंरव सेना” के कार्यकर्ता रिस्पना पुल से धर्मपुर, आईएसबीटी, मोहब्बेवाला, पटेल नगर, सहारनपुर चौक, रेलवे स्टेशन, दून हॉस्पिटल चौक, तथा राजपुर रोड़ क्षेत्र में जहां जहां पर जरूरतमंद, निर्बल तथा निराश्रित लोग नजर आए वहां पर भोजन पानी सहित सैनिटाइजर भी लोगों को दिया गया और साथ ही करोना के प्रति सजग रहने के लिए भी प्रेरित किया।
रेनबो समाचार * ३ जून 2021
— Rainbow News (@RainbowNewsUK) June 3, 2021
देहरादून। भैरव सेना द्वारा कोविड-19 की दूसरी लहर में भी लगातार सामाज हित में सेवा कार्य जारी है।#socialservice #bhairav_sena #BJP pic.twitter.com/FDzqXcBNSu
संगठन महासचिव आचार्य उमाकांत भट्ट ने बताया कि संगठन इस समय “नर सेवा नारायण सेवा” के अंतर्गत जरूरतमंदों को “भैंरव अन्नपूर्णेश्वरी” मिशन चला रहा है। जोकि परिस्थिति के अनुसार लॉकडाउन अवधि में चलता रहेगा। संगठन द्वारा चलाए जा रहे जनहित कार्य में गौ सेवा का कार्य भी लगातार जारी है। यह कार्य संगठन अध्यक्ष संदीप खत्री एवं गौरक्षा प्रमुख प्रशांत मैठाणी देख रहे हैं।
वहीं सैनिटाइजर एवं कोरोना के लिये रोकथाम में उपयुक्त सामग्री आचार्य उमाकांत भट्ट एवं महानगर संगठन मंत्री पीयूष प्रकाश देख रहे हैं। जबकि कार्यक्रम की व्यवस्था प० अरविंद भट्ट, भैंरव सेना सुरक्षा प्रमुख जितेन्द्र बिष्ट, प० अनूप उनियाल तथा राहुल सूद देख रहे हैं। संगठन द्वारा गोवंश चारा के लिए राहुल सूद के माध्यम से ई-रिक्शा सेवा भी जारी की हुई है। वही कुमांऊ परिक्षेत्र में जरुरी दवाई, मास्क, सेनिटाईजर प्रदेश उपाध्यक्ष भैरव सेना, भाजपा नेता हिमांशु मल्होत्रा जरुरतमंदो को पहुचा रहे है।
Related posts:
- भैरव सेना ने कर्फ्यू के चलते असहाय लोगों को भोजन पानी की व्यवस्था की
- भू-अध्यादेश कानून लागू और देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन
- “बद्रीनाथ धाम” को गैर हिंदुओं के लिए प्रतिबंधित करने की मांग, भैरव सेना ने डीएम के माध्यम से सीएम को दिया ज्ञापन
- भैरव सेना की बैठक आयोजित, कई मुद्दों पर हुई अहम् चर्चा
- भैरव सेना द्वारा संगठन विस्तार और आगामी कार्यक्रमों के संदर्भ में बैठक का आयोजन
- केदारनाथ के रक्षक भगवान भैरवनाथ के कपाट मंगलवार को होंगे बंद