Top Banner Top Banner
बड़ी खबर: सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली के लिए रवाना, आज गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष नड्‌डा और कल पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

बड़ी खबर: सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली के लिए रवाना, आज गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष नड्‌डा और कल पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनों के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं। यह दौरा प्रदेश की राजनीति में सियासी हलचल के बीचहुआ है। आज गुरुवार को दोपहर 3:30 बजे सीएम योगी दिल्ली पहुंच जाएंगे। शाम 4 बजे योगी गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। इसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से मिलेंगे। कल सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात होगी।

कांग्रेस के पूर्व नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के बीजेपी जॉइन करने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री योगी के दिल्ली जाने से राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कयास लगायें जा रहें कि सीएम योगी पीएम मोदी, शाह और नड्‌डा से मिलकर मंत्रिमंडल के विस्तार और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा कर सकते हैं।

मोदी-शाह तक पहुंच चुकी है यूपी की रिपोर्ट

कुछ दिनों पहले ही भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने उत्तर प्रदेश में संगठन और सरकार के कामकाज का जायजा लिया था। कई मंत्रियों से मुलाकात करके उनकी नाराजगी जानी थी। संगठन से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने इसकी पूरी रिपोर्ट 5 और 6 जून को दिल्ली में हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से शेयर की थी। फिर नड्‌डा और बीएल संतोष इस रिपोर्ट को लेकर पीएम मोदी के पास पहुंचे थे। उन्हें पूरी रिपोर्ट सौंपी जा चुकी है।

मोदी-शाह तक पहुंच चुकी है यूपी की रिपोर्ट

कुछ दिनों पहले ही भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने उत्तर प्रदेश में संगठन और सरकार के कामकाज का जायजा लिया था। कई मंत्रियों से मुलाकात करके उनकी नाराजगी जानी थी। संगठन से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने इसकी पूरी रिपोर्ट 5 और 6 जून को दिल्ली में हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से शेयर की थी। फिर नड्‌डा और बीएल संतोष इस रिपोर्ट को लेकर पीएम मोदी के पास पहुंचे थे। उन्हें पूरी रिपोर्ट सौंपी जा चुकी है।

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के बिंदु

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में प्रदेश के हालात रहे और सरकार द्वारा कैसे कम समय में इन हालात पर काबू पाया? साथ ही तीसरी लहर के लिए यूपी में तैयारी के बारे में बताना भी शामिल होगा। इसके आलावा बच्चों को लेकर सरकार ने अस्पतालों में क्या व्यवस्था की गयी है? इस अवसर पर पोस्ट कोविड के लिए सरकार की रणनीति और तैयारियों की भी रिपोर्ट पेश करेंगे सीएम योगी। वैक्सीनेशन ड्राइव की भी समीक्षा की जायेगी।
इसके आलावा 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनगर कैसे प्रदेश को कोरोना से मुक्त किया जायेगा यह सरकार के लिए बड़ी चुनौती है।

कैबिनेट के विस्तार पर भी चर्चा संभव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल्ली दौरे के मद्देनजर एक बार पुनः यूपी में कैबिनेट विस्तार को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। कयास लगाए जा रहें हैं कि सरकार में कई नए चेहरों को जगह मिल सकती है। इसके अलावा कुछ लोगों को संगठन में भी जिम्मेदारी दी जाएगी। तमाम निगम, आयोग और बोर्ड के पदों को भी भरे जाने हैं।

जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार का विस्तार हो सकता है। नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। सरकार के नाराज विधायकों को संगठन में बड़ा पद और मंत्रीमंडल में शामिल किया जा सकता है। बीजेपी के चुनावी मैदान में उतरने से पहले आरएसएस की एक टीम जनता के बीच जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही अगले साल होने वाले चुनाव में बीजेपी का चेहरा होंगे। डिप्टी सीएम केशव मौर्य को भी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email