दिल्ली: विमान में बम होने की फर्जी सूचना देने वाला युवक पकड़ा गया

दिल्ली: विमान में बम होने की फर्जी सूचना देने वाला युवक पकड़ा गया

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 14 जून 2021

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस के नियंत्रण कक्ष में कथित तौर पर फोन कर विमान में बम होने की फर्जी सूचना देने के आरोप में, दिल्ली से पटना जा रहे विमान में सवार 22 वर्षीय युवक को सोमवार को पकड़ा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने युवक की पहचान आकाश दीप के तौर पर की और बताया है कि वह ‘‘मानसिक रूप से अस्वस्थ’’ है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दीप अपने पिता के साथ विमान में सवार हुआ था जिसके बाद उसने पीसीआर को फोन कर कहा कि विमान में बम है।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ‘‘मानसिक रूप से अस्वस्थ’’ युवक को उसके पिता उपचार के लिए पटना ले जा रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘हमें युवक के उपचार से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। चिकित्सीय जांच की जाएगी और उससे पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला लिया जाएगा।’’

अधिकारी ने बताया कि विमान में 48 यात्री सवार थे। अब उन्हें दूसरे विमान में भेजा जा रहा है। इस विमान की गहन जांच की जा रही है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email