Top Banner
UKSSSC भर्ती 2021: जेल गार्ड 213 पदों की वेकेंसी, आवेदन 1 जुलाई से शुरू

UKSSSC भर्ती 2021: जेल गार्ड 213 पदों की वेकेंसी, आवेदन 1 जुलाई से शुरू

पुरुष - 200 पद, महिला - 13 पद

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग (UKSSSC) ने ग्रुप सी के तहत जेल गार्ड के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है
UKSSSC जेल गार्ड भर्ती 2021 अधिसूचना: उत्तराखंड में पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों को जेल गार्ड बनने का सुनहरा अवसर है. अगर इंटरमीडिएट हैं और आपको देवनागरी लिपि का ज्ञान है तो आप इन पदों के लिए आवेदन हेतु योग्य हैं. उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग (UKSSSC) ने ग्रुप सी के तहत जेल गार्ड के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. UKSSSC जेल गार्ड के लिए आवेदन लिंक 01 जुलाई 2021 को उपलब्ध होगा. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार UKSSSC भर्ती के लिए 14 अगस्त 2021 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी sssc.uk.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2021 है.

महत्वपूर्ण तिथियाँ:
1.ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 01 जुलाई 2021
2. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 14 अगस्त 2021
3.ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 16 अगस्त 2021
4.शारीरिक सहनशक्ति परीक्षा / लिखित परीक्षा तिथि: दिसंबर २०२१

UKSSSC रिक्ति विवरण:
जेल गार्ड – 213
1.पुरुष – 200 पद
2. महिला – 13 पद
UKSSSC जेल गार्ड वेतन:
रु. 19,900 से 63,200 (स्तर 2)

UKSSSC जेल गार्ड पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
1. इंटरमीडिएट या समकक्ष.
2. देवनागरी हिंदी का ज्ञान.
UKSSSC जेल गार्ड आयु सीमा:
21 से 35 वर्ष

विस्तृत विज्ञप्ति क्लिक करें

आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि किसी भी आवेदन पत्र को भरने के पूर्व अभ्यर्थियों को अपना ओटीआर(वन टाइम रजिस्टे्रशन) भरना अनिवार्य है। सके बाद ही अभ्यर्थी आवेदन पत्र भर पाएंगे। जिन अभ्यर्थियों ने ओटीआर नहीं भरा है वे सबसे पहले इस प्रोफाइल को तैयार कर लें, ताकि आवेदन पत्र भर सकें।

उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र भरने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) को भी अधिकृत किया गया है, जो अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र व ओटीआर भरने में सहयोग करेंगे। ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए न्याय पंचायत स्तर पर सीएससी उपलब्ध हैं। उनके पास फोटो, हस्ताक्षर तथा अंगूठा स्कैन करने व ऑनलाइन शुल्क जमा करने की व्यवस्था भी है। बड़ोनी ने बताया कि आवेदन पत्र मिलने के बाद ही तय किया जाएगा कि पहले शारीरिक या लिखित परीक्षा होगी। उन्होंने अभ्यर्थियों से ओटीआर, यूजर नेम व पासवर्ड सुरक्षित रखने की सलाह दी।  

दिक्कत आए तो करें शिकायत:आयोग के सचिव बडोनी ने कहा कि यदि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने में कोई दिक्कत आती है तो वे टोल फ्री नंबर 9520991172 या व्हाटसएप नंबर 9520991174 पर संपर्क कर समाधान पा सकते हैं। साथ ही आयोग की मेल  chayanayog@gmail.com पर भी शिकायत की जा सकती है।  

UKSSSC जेल गार्ड शारीरिक योग्यता:
पुरुष
ऊंचाई:
1.Gen/BC- 5’5cm
2. पर्वतीय क्षेत्र के उम्मीदवार – 5’3
3.एससी – 5’2
वजन- 55 किलो
छाती:
Gen/BC – 78.8 cm सेमी (बिना विस्तार के) और 83.8 विस्तार के साथ.
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पर्वत क्षेत्र – 76.3 सेमी (बिना विस्तार के) और 81.3 विस्तार के साथ
आँख:
दोनों – 6/6
महिला
ऊंचाई:
1.जनरल/बीसी- 152 सेमी
2. पर्वतीय क्षेत्र के उम्मीदवार / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति – 147
वजन- 45 किलो
आँख:
दोनों – 6/6

UKSSSC जेल गार्ड पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
चयन पीईटी, पीएसटी और वस्तुनिष्ठ प्रकार की बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

Please share the Post to: