Top Banner
मोथरोवाला प्राइमरी स्कूल में वेक्सीनेशन सेंटर आरम्भ, कोवैक्सीन के पहले टिके से शुरुवात

मोथरोवाला प्राइमरी स्कूल में वेक्सीनेशन सेंटर आरम्भ, कोवैक्सीन के पहले टिके से शुरुवात

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 2 जून 2021

देहरादून। मोथरोवाला प्राइमरी स्कूल में कोविड वेक्सीनेशन सेंटर आरम्भ किया गया। वेक्सीनेशन सेंटर का शुभारम्भ विधायक विनोद चमोली के द्वारा किया गया। आज स्वास्थ्य विभाग की ७-८ सदस्यीय टीम ने केंद्र पर 45 या अधिक आयु के लोगों को कोवैक्सीन का पहला टीका लगाया गया।

इस अवसर पर विद्यायक चमोली ने लोगों से आग्रह किया हैं की कोविड गाइडलाइन्स का पालन करें और सुरक्षित रहे। साथ ही आपने आस-पास और लोगों को भी वैक्सीन लगाने के लिया प्रेरित करें।

क्षेत्रवासिओं आग्रह पर विधायक चमोली के प्रयास से यह केंद्र खोला गया है। केंद्र खुलने पर लोगों काफी सुविधा होगी और आवासीय कॉलोनीज में ही केंद्र खोलने पर भीड़ भी कम होगी, लोग बिना हिचक नजदीक के केंद्र पर वैक्सीन लगाने हेतु अवश्य आएंगे।

इस अवसर पर भाजपा केदार मण्डल के अध्यक्ष विजय भट्ट सहित महामंत्री नवीन क्षेत्री, सोशल मीडिया प्रभारी विनोद पुंडीर, मंत्री हेमा परिहार, मंत्री वीरेंद्र पोखरियाल, सभासद बिंजोला, बीना नौटियाल, सेमवाल, अजय पैनुली आदि उपस्थित रहे।

Please share the Post to: