Top Banner
सिंचाई विभाग में समूह ‘क’ ‘ख’ ‘ग’ के 2046 रिक्त  पदों को शीघ्र भरने के निर्देश, कार्य समय से पूरे करने के आदेश

सिंचाई विभाग में समूह ‘क’ ‘ख’ ‘ग’ के 2046 रिक्त पदों को शीघ्र भरने के निर्देश, कार्य समय से पूरे करने के आदेश

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 12 जुलाई 2021

देहरादून। सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सिंचाई विभाग में समूह ‘क’, ‘ख’ और ‘ग’ के अंतर्गत सीधी भर्ती एवं पदोन्नति के स्वीकृत रिक्त पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए हैं।

मंत्री महाराज ने यमुना कॉलोनी स्थित सिंचाई विभाग के सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभाग में 2046 स्वीकृत रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाये। मंत्री महाराज ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार देने के लिए शीघ्र ही विभागीय रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। जिससे बेरोजगार युवाओं को कोरोनाकाल में राहत मिल सके।

बैठक में उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में पूंजी लेखा मद के अनुमोदित बजट के सापेक्ष अवमुक्त धनराशि 262.99 करोड़ के सापेक्ष 224.44 करोड़ व्यय किये गए। साथ ही राज्य में सभी मदों में योजनाएं पूरी की गई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में प्रचलित मानक रुपए 2.50 लाख प्रति हेक्टेयर से रुपए 3.50 लाख प्रति हेक्टेयर किए जाएं, और पीएमकेएसवाई में क्षतिग्रस्त नहरों के पुनरुद्धार या जीर्रणोद्वार हेतु योजनाओं की स्वीकृति हेतु कार्यवाही की जाए।

मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद चंपावत में निर्माणाधीन कोलीढेक झील, जनपद पिथौरागढ़ में निर्माणाधीन थरकोट झील और अन्य निर्माणाधीन झीलों के कार्य अक्टूबर 2021 तक हर हालत में पूर्ण किए जाने। सौंग बांध परियोजना के पुनर्वास कार्य हेतु भूमि के चिन्हीकरण को शीघ्र पूर्ण करते हुए पुनर्वास नीति तैयार करने का भी निर्देश दिया गया।

साथ ही मंत्री महाराज ने कहा यदि समय पर बजट खर्च कर कार्य पूर्ण नहीं होते तो संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध एडवर्स एंट्री जैसी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में सिंचाई सचिव एस ए मरूगेशन, प्रमुख अभियंता सिंचाई मुकेश मोहन सहित एवं सिंचाई विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।

Please share the Post to: