Uttarakhand: बिजली उपभोक्ताओं को प्रति महीना 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त- ऊर्जा मंत्री

Uttarakhand: बिजली उपभोक्ताओं को प्रति महीना 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त- ऊर्जा मंत्री

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 8 July 2021

Dehradun: उत्तराखंड की सरकार घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को एक बड़ी सौगात देने जा रही है। जिसमें प्रति महीने 100 यूनिट बिजली फ्री देने का प्रस्ताव रखा गया है। यह प्रस्ताव ऊर्जा मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने रखा है। साथ ही यह भी बता दें जिन लोगों का बिल ₹200 यूनिट तक होगा उनको भी इस बिल में राहत दी गई है। उनके बिजली के बिल मे भी 50% तक की कटौती की गई है।

इस योजना से करीब सात लाख उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा। इसकी जानकारी बुधवार को दिल्ली से लौटे ऊर्जा मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी। उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 26 लाख लोग बिजली उपभोक्ता है।जिसमें से 23 लाख आम उपभोक्ता है। इस योजना से गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी और 200 यूनिट पर 50% सब्सिडी देने से 13 लाख लोग लाभान्वित होंगे। करीब सात लाख लोग ऐसे होंगे जिनको 100 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी।

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में बिजली विभाग के रिक्त पदों को भी जल्द ही भरा जाएगा।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email