मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, वसूला लाखों रुपये का जुर्माना

मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, वसूला लाखों रुपये का जुर्माना

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 21 अगस्त 2021

देहरादून (Dehradun) । देव भूमि उत्तराखंड में तीर्थ स्थलों की मर्यादा और पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनी रहे इसके लिए  पुलिस विभाग विशेष सतर्क और समर्पित हैं। गौरलतब है की उत्तराखण्ड पुलिस (Uttarakhand Police) द्वारा इसके लिए दिनांक 15 जुलाई, 2021 से पूरे प्रदेश में “मिशन मर्यादा – Mission Maryada” नामक विशेष अभियान चालाया जा रहा है।

इस विशेष अभियान के अन्तर्गत तीर्थ स्थलों एवं गंगा किनारों पर हुड़दंग और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों को तुरंत गिरफ्तार और पर्यटक स्थलों पर गंदगी करने वालों के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 15 जुलाई, 2021 से अभी तक ’’मिशन मर्यादा’’ के अन्तर्गत पूरे प्रदेश में कुल 10475 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 1870 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और कुल 19 लाख 50 हजार 480 रूपए (1950480) जुर्माना वसूला गया है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email