रेनबो न्यूज़ इंडिया
टिहरी (गढ़वाल)। समाज कल्याण विभाग उत्तराखंड शासन के निर्देशानुसार जनपद में सभी दिव्यांगजनों की विशिष्ट पहचान को चिन्हित किए जाने एवं एकरूपता व पारदर्शिता बनाए जाने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग एवं महिला कल्याण विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने व विभागीय योजनाओं से संबंधित शिकायतों के निराकरण नवीन आवेदन पत्र तथा दिव्यांग जनों हेतु विशिष्ट पहचान पत्र शिविर के माध्यम से निशुल्क लगाए जाने हेतु जन सुविधा कल्याण शिविर का आयोजन विकासखंड मुख्यालयों में विकास खंड अधिकारी कार्यालय में आयोजित किये जायेंगे।
जाखणीधार – 4 अगस्त, चंबा- 9 अगस्त, देवप्रयाग- 12 अगस्त, कीर्ति नगर-17 अगस्त, प्रताप नगर – 20 अगस्त, भिलंगना – 23 अगस्त, फकोट – 26 अगस्त, थौलधार – 31 अगस्त, एवं जौनपुर – 1 सितंबर तिथिओं को विशेष शिविर आयोजित किये जाएंगे।
यू आईडीआई (UIDI) कार्ड बनाने बनाए जाने हेतु शिविर में दिव्यांग जनों का उपस्थित होना अनिवार्य नहीं है। दिव्यांगजन के ग्राम प्रधान या ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शिविर में दिव्यांगजन की विकलांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड (मूल्य व छाया प्रति), दो पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र (यदि हो तो), वोटर कार्ड की छाया प्रति, दो सादे कागज में अभ्यर्थी के हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान सहित शिविर में उपस्थित हो सकते हैं।
प्रदेश में मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का शुभारंभ 2 अगस्त हो गया
कोविड महामारी के दौरान 1 मार्च 2020 से 31 मार्च 2022 के बीच कोरोना या अन्य बीमारियों से अपने माता-पिता या घर के कमाऊ सदस्य को होने वाले 21 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए राज्य में प्रस्तावित मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का शुभारंभ 2 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री द्वारा किया गया हैं। इस योजना के तहत ऐसे प्रभावित बच्चों को 21 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक प्रदेश सरकार द्वारा उनके संयुक्त या सिंगल बैंक खाते में 3000/- रुपये प्रति माह की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
Related posts:
- तीन दिवसीय दिव्यांग शिविर का समापन, 1326 दिव्यांगजनों का पंजीकरण
- रोवर्स रेंजर्स का तीन दिवसीय कार्यक्रम मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न
- अब साझा सेवा केंद्रों (सीएससी) में राशन कार्ड से संबंधित सेवाएं भी उपलब्ध होंगी
- जनधन खाता है तो फटाफट करें आधार से लिंक, वरना 1.3 लाख का होगा नुकसान- पढ़िए कैसे
- उत्तराखंड: बुजुर्ग जनों की सहायता के Elder Line-14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ
- डिजिटल इंडिया यानी भ्रष्टाचार पर चोट- पीएम मोदी, पढ़िए क्या हैं डिजिटल इंडिया के लाभ