तीन दिवसीय दिव्यांग शिविर का समापन, 1326 दिव्यांगजनों का पंजीकरण

तीन दिवसीय दिव्यांग शिविर का समापन, 1326 दिव्यांगजनों का पंजीकरण

समाज कल्याण विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय दिव्यांग शिविर का समापन

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 27 अगस्त 2021
टिहरी (गढ़वाल)। 27 अगस्त को प्रताप इंटर कॉलेज नई टिहरी में समाज कल्याण विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय दिव्यांग शिविर का समापन हो गया। शिविर के अंतिम दिन विकासखंड प्रताप नगर, जाखणीधार एवं घनसाली के लाभार्थिओं के दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाए गए।

शिविर समापन के दिन 27 अगस्त 2021 को 194 मानसिक दिव्यांगजनों, 404 अन्य दिव्यांगों का परीक्षण कर कुल 598 दिव्यांग जनों का परीक्षण करने के बाद प्रमाणपत्र दिए गए।

3 दिनों तक चले इस शिविर का शुभारंभ दिनांक 25 अगस्त 2021 को हुआ। पहले दिन विकासखंड देवप्रयाग, कीर्ति नगर, और फकोट विकास खंड से कुल 321 दिव्यांगजनों जिसमें से 141 मानसिक दिव्यांग, 240 अन्य श्रेणी के दिव्यांग विकलांगों का परीक्षण किया गया।

शिविर के दूसरे दिन 26 अगस्त को विकास खंड चम्बा, जौनपुर, थौलधार से कुल 407 जनों जिनमें से 175 मानसिक दिव्यांग, 232 अन्य श्रेणी के दिव्यांगों का पंजीकरण किया गया।

तीन दवसीय इस शिविर में कुल 1326 दिव्यांगजन दिव्यांग लोगों का पंजीकरण किया गया।
इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग की मानसिक विशेषज्ञ संस्थान राइफल का विशेष सहयोग रहा।

Please share the Post to: