रेनबो न्यूज़ इंडिया * 12 सितम्बर 2021
राजभाषा हिंदी दिवस के अवसर पर लोक संस्कृति, भाषा व साहित्य के लिए काम करने वाली “आवाज” साहित्यिक संस्था मुनिकीरेती की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संस्था द्वारा उत्तराखंड के प्रख्यात लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को स्व. द्वारिका प्रसाद मलासी आवाज रत्न सम्मान 2021 से नवाजा गया।
इस अवसर पर सत्येंद्र चौहान के गीत आपदा का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने लोक गीतों के माध्यम से गढ़वाली संस्कृति को बढ़ाने का काम किया। सामाजिक ताने-बाने से जुड़े गीत इनकी पहचान है। उन्होंने अलग तीज-त्योहार, आंदोलन, सुख-दुख, विपदा-पीड़ा आदि को अपने गीतों के माध्यम से पिरोया है। उनके गाए हुए 40 साल पहले के गीत भी आज भी वैसे ही जीवंत हैं। जिसकी जगह कोई नहीं ले सकता। उनकी बराबरी कोई भी लोक कलाकार आज तक नहीं कर पाया।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी, आशाराम व्यास, संस्था अध्यक्ष अशोक क्रेजी, डॉ० सुनील थपलियाल, रामकृष्ण पोखरियाल, नरेंद्र रयाल, शिवप्रसाद बहुगुणा, मनोज मलासी, सुरेंद्र भंडारी आदि उपस्थित रहे।
Related posts:
- प्रसिद्ध लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी को केदार सिंह रावत पर्यावरण पुरस्कार
- प्रीतम भरतवाण जागर ढोल सागर एकेडमी का धामी ने किया उद्घाटन
- वायरल गढ़वाली गीत ‘पटवारी’: मेरी अंजलि छू गया युवाओं का दिल, देखिये वीडियो
- आसान नहीं कामरेड कमला राम नौटियाल हो जाना: समर भंडारी, पुण्य तिथि पर किये गए याद
- आज़ादी के अमृत महोत्सव का राष्ट्रीय आंदोलन विषय पर संगोष्ठि के साथ संपन्न
- शहीद सम्मान यात्रा पहुंची भारूवाला ग्रान्ट देहरादून, शहीदों के स्वजन हुए गौरवान्वित