आज से खुले कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूल, कोविड नियमों के साथ मिला प्रवेश

आज से खुले कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूल, कोविड नियमों के साथ मिला प्रवेश

Rainbow News India* 21 september

उत्तराखंड में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 2000 में प्राथमिक स्कूलों को बंद कर दिया गया था। कोविड की वजह से डेढ़ साल से अधिक समय से बंद कक्षा एक से पांचवीं तक के सरकारी और निजी स्कूल आज से खुल गए हैं। स्थिति कुछ सामान्य होने के बाद शासन की ओर से स्कूलों को खोलने के आदेश जारी हुए थे। शासन के आदेश के बाद विभाग की ओर से स्कूलों को खोले जाने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। और आज मंगलवार से कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूल खुल गए हैं। उत्तराखंड के शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल के निर्देशों के अनुसार सभी स्कूलों में एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) का पूरी तरह से पालन करते हुए बच्चों को प्रवेश दिया गया। अधिकांश स्कूलों में बच्चों को थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही स्कूल में एंट्री मिली।  अभी सरकारी स्कूलों की कक्षाएं तीन घंटे ही चलेंगी।  

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email