हिंदी व्याकरण के व्याकुल करने वाले प्रश्नों के विशेषज्ञों ने बताए सरल उत्तर

हिंदी व्याकरण के व्याकुल करने वाले प्रश्नों के विशेषज्ञों ने बताए सरल उत्तर

राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर अल्मोड़ा -राष्ट्रीय हिंदी व्याकरण कार्यशाला में "समास" विषय पर व्याख्यान

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 10 सितम्बर 2021

सोमेश्वर। हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर अल्मोड़ा के हिंदी विभाग के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय हिंदी व्याकरण कार्यशाला जारी है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० डॉ० योगेश कुमार शर्मा के निर्देशन में यह सात सप्तदिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है।  

कार्यशाला में आज चौथे दिन डॉ० दिनेश चंद्र तिवारी ने “समास” विषय पर व्याख्यान दिया। प्रवक्ताओं द्वारा हिंदी व्याकरण विषय को सरलता से समझाया जा रहा हैं, जिससे प्रतिभागियों को विशेष रूचि बनी हुई है। 

कार्यशाला के दूसरे दिन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० श्याम मोहन पटेल ने “शब्द-विचार” तथा तीसरे दिन डॉ० हिमांशु जरूरी ने उपसर्ग एवं प्रत्यय विषय पर छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। साथ ही  उन्होंने परीक्षा उपयोगी प्रश्नों पर प्रतिभागियों से बातचीत की। इसके अलावा वक्ताओं ने अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षा में अक्सर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों के आसान तरीके से प्रभावी उत्तर लिखने की जानकारी दी।  

कार्यशाला की समन्वयक डॉ० अमिता प्रकाश ने बताया कि कार्यशाला में डॉ० वसुंधरा उपाध्याय, डॉ० हेमचंद दुबे,  प्रो० संतोष कुमार मिश्रा, डॉ० शिव प्रकाश त्रिपाठी, डॉ० गंगेश दीक्षित, डॉ० अनुभूति शर्मा, डॉ० विश्वनाथ पाटेकर, डॉ० पायल लिल्हारे आदि विद्वान विभिन्न राज्यों से लगातार कार्यशाला में जुड़े हुए हैं तथा छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं, प्रश्नों का समाधान गूगल मंच के माध्यम से कर रहे हैं।

कार्यक्रम का संचालन डॉ० विपिन चंद्र ने किया। उन्होंने बताया कि हिंदी दिवस की पूर्व संध्या तक यह कार्यशाला अनवरत् चलेगी। सात दिवसीय कार्यशाला के समापन समारोह में केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा से प्रोफेसर उमापति दीक्षित विशेष अतिथि के रूप में सभी को संबोधित करेंगे। 

इस अवसर पर  कार्यशाला की समन्वयक डॉ० अमिता प्रकाश, सह समन्वयक डॉ० भावना, डॉ० बलदेव राम, डॉ० सी पी वर्मा, डॉ० पुष्पा भट्ट, नीता टम्टा, डॉ० राकेश पांडेय, डॉ० अर्चना जोशी आदि उपस्थित रहे।

Please share the Post to: