अनन्या अग्रवाल – रेनबो न्यूज़ इंडिया * 16 सिंतम्बर 2021
हम सब यह नारा अक्सर सुनते है की बेटी बचाओं, बेटी पढाओ क्या हम सब असलियत में अपने देश की बेटियों को बचा रहे हैं। क्या देश की बेटियां सुरक्षित हैं। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है जहाँ एक कलयुगी पिता ने इस रिश्ते को शर्मसार करते हुए अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार के मुताबिक यह पता चला है की आरोपी अपनी बेटी के साथ बहुत लम्बे वक्त से हैवानियत करता आ रहा था। यह मामला तब सामने आया जब किशोरी के गुम होने के बाद उसकी खोज-बिन की गई, तब पता चला की किस तरह पिता ने अपने इस रिश्ते को कलंकित कर दिया।
यह मामला कनखल क्षेत्र का है जहां कुछ दिन पहले एक सिक्योरिटी गार्ड की बेटी लापता हो गई थी। जब कुछ वक्त बाद बेटी मिली तब उसने पूरे मामले के बारे में जानकारी दी, उसने बताया की काफी वक्त से माता –पिता के बीच मनमुटाव चल रहा था। जिसके कारण वह पिछले एक साल से अपने ननिहाल मे रह रही थी। उसने यह बताया की इसी महीने की 7 तारीख को पिता स्कूल में दाखिला कराने का बहाना बनाकर ननिहाल से उसे ले आया। आरोप है कि तभी से वह बच्ची के साथ दुष्कर्म कर रहा था।
किशोरी पिता की हैवानियत से परेशान होकर वो घर से बिना बताएँ चले गई थी।
Related posts:
- रुद्रप्रयाग: एम्स में भर्ती मासूम दिव्या की जान बचाने को सहयोग और शेयर करें
- टिहरी की बेटी मनीषा ने किया राज्य का नाम रोशन, बनी सेना में लेफ्टिनेंट
- जज्बे और जवाहर नवोदय में अध्ययन से लाच्छो का सपना साकार, महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनी सब-इंस्पेक्टर
- उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग की अधिकारियों से लोगों का जीवन स्तर सुधारने की अपील
- ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन’ योजना के लिए आवेदन जमा करने के लिए पोर्टल शुरू
- सलमान खान ने सांप के काटने के बाद पिता से कहा, ‘‘टाइगर और स्नेक दोनों जिंदा हैं’’