एचआईवी/एड्स विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत किये गए

एचआईवी/एड्स विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत किये गए

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 2 सितम्बर 2021

कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एच आई वी / एड्स विषय पर आयोजित – भाषण प्रतियोगिता में रोवर्स /रेंजर्स छात्र छात्राओं ने एड्स होने के कारण और निवारण पर अपने विचार व्यक्त किये।

रोवर्स प्रभारी डॉ० अजीत सिंह, रेजर्स प्रभारी डॉ॰ सुषमा भट्ट थलेड़ी के निर्देशन में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० जानकी पंवार – ने कहा कि “एड्स स्वयं में कोई बिमारी नहीं है। लेकिन एच आई वी/ एड्स से संक्रमित मानव की रोगप्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। इसके प्रति जनजागरूकता करना हम सबकी जिम्मेदारी है”। छात्र-छात्राओं और आम जनता को इसके विषय में जानकारी होना जरूरी है। एच आई वी/ एड्स के बारे में पूर्ण जानकारी से ही इससे बचा जा सकता है।

भाषण प्रतियोगिता में शुभम चन्द्र भारद्वाज बी ए द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा ऑचल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा स्वर्णिमा रिठवाल और बी एस सी प्रथम वर्ष की छात्रा एश्वर्या ने संयुक्त रुप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार वितरित किये गये। साथ ही जास्मिन बी ए द्वितीय वर्ष एवं दीपिका रावत बी एस सी प्रथम वर्ष को सांत्वना प्रमाणपत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

अंत में डॉ० अजीत सिंह रोवर्स प्रभारी ने आयोजन की सफलता एवं पुरुस्कार वितरण के लिए महाविद्यालय की प्राचार्या व डॉ० अरुणिमा मिश्रा समेत सभी को धन्यवाद देते हुए समिति के सभी सदस्यों एव प्रतिभागियो को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० स्वाति नेगी, डॉ॰ अमित जायसवाल, डॉ० स्मिता बडोला, डॉ॰ सुरभि मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Please share the Post to: