रेनबो न्यूज़ इंडिया* 22 नवंबर 2021
नागपुर: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में आत्मसमर्पण करने वाली नक्सली महिलाएं स्थानीय पुलिस की कल्याणकारी पहल की बदौलत फर्श साफ करने वाली फिनाइल के कारोबार से जुड़ने के साथ ही उद्यमी बन गई हैं।गढ़चिरौली पुलिस के अनुसार 10 महिलाओं और एक पुरुष सहित 11 पूर्व माओवादियों को फिनाइल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया था और उन्होंने अब अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर दिया है।यह फिनाइल ‘क्लीन 101’ ब्रांड नाम से बेचा जाता है।दरअसल, गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल की पहल पर आत्मसमर्पण करने वाली महिला नक्सलियों के लिए ‘नवजीवन उत्पादक संघ’ नामक एक स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) शुरू किया गया था।पुलिस के मुताबिक ‘क्लीन 101’ फिनाइल बहुत अच्छी गुणवत्ता का है और इसकी कीमत अन्य ब्रांडों की तुलना में काफी कम है।पुलिस ने कहा कि गढ़चिरौली पुलिस विभाग इस एसएचजी को अपने उत्पाद के विपणन में मदद करेगा। इसके अलावा, एसएचजी को विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी विभागों से फिनाइल के ऑर्डर भी मिले हैं।अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के अकोला में डॉ पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ ने एसएचजी से 200 लीटर ‘क्लीन 101’ फिनाइल खरीदने का ऑर्डर दिया है।पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘आत्मसमर्पण करने वाली नक्सली महिलाओं को एक स्वयं सहायता समूह में संगठित किया गया और वर्धा में एमजीआईआरआई में प्रशिक्षित किया गया। उनका पहला उत्पाद ‘क्लीन 101’ फ्लोर क्लीनर हाल ही में लॉन्च किया गया था। हम शुरुआती कुछ महीनों के दौरान उनकी मदद करेंगे। फिनाइल की प्रारंभिक बिक्री के ऑर्डर महिलाओं को बेहद प्रोत्साहित कर रहे हैं।
Related posts:
- उत्तराखंड पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन शुरू, स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा और साइबर क्राइम को रोकने पर होगा मंथन
- पुलिस से घिरता देख बदमाश ने खुद को गोली मारी
- बीजापुर एनकाउंटर: नक्सली हमले में 22 जवान शहीद, सुरक्षाबलों का करारा जवाब 9 नक्सली ढेर
- Video: ओलम्पिक में भारत को पहला मैडल, मीराबाई ने जीता सिल्वर मेडल, पढ़िए पूरी खबर
- उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग की अधिकारियों से लोगों का जीवन स्तर सुधारने की अपील
- पुलिस महानिदेशक द्वारा सुरक्षा बढ़ाने और संसाधन जुटाने के लिए बैठक कर निर्देश