रेनबो न्यूज़ इंडिया* 19 जनवरी 2022
मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (एलबीएस) मसूरी में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 84 प्रशिक्षु अफसर समेत देहरादून में कुल 1,687 व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिलने से सनसनी फैल गई है।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने मंगलवार रात्रि को बताया कि एलबीएस मसूरी में आज 84 प्रशिक्षु अधिकारी और कार्मिक कोरोना संक्रमित पाये गये है।
अकादमी ने 27 दिसंबर को ट्विटर पर 489आईएएस के फील्ड स्टडी एवं रिसर्च प्रोग्राम के लिए जाने की सूचना दी थी बताया जा रहा है कि संक्रमित अफसर फील्ड स्टडी से लौटे हैं।
इसके साथ ही देहरादून जनपद में आज कुल 1687 व्यक्ति कोरोना पीड़ित मिले हैं। जबकि अल्मोड़ा में 207, बागेश्वर में 81, चमोली जिले में 202, चम्पावत में 104, हरिद्वार में 582, नैनीताल में 644, पौड़ी गढ़वाल में 270, पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 75 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
सूत्रों ने बताया कि आज इसके अलावा टिहरी गढ़वाल में 157, उधमसिंह नगर में 398, उत्तरकाशी में 45 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी स्थानों में कंटेनमेंट जोन बनाये जा रहे हैं। इस तरह पूरे राज्य में कुल 4,482 मामले सामने आये हैं।
Related posts:
- सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2020 – अंतिम परिणाम की घोषणा
- पालतू जानवर भी हो सकते हैं कोरोना वायरस से संक्रमित: सीडीसी
- कोरोना कहर: एक स्कूल के 55 छात्र पॉजिटिव, दूसरे में भी 8 छात्र संक्रमित: US नगर
- बढ़ते आर नॉट काउंट को लेकर एम्स ऋषिकेश के निदेशक ने की चिंता जाहिर
- निजता के अधिकार बड़ा या देश की सुरक्षा, नए सोशल मीडिया नियमों पर व्हाट्सऐप सरकार के खिलाफ
- वैक्सीन की 4 डोज लगवा चुकी थी दुबई की महिला, इंदौर एयरपोर्ट पर निकली कोरोना पॉजिटिव