चुनाव से पहले नेता लोग पाले बदलते ही हैं. आमतौर पर विधायक, मंत्री या कोई बड़ा नेता पार्टी चेंज करता है तो खबर बनती है. लेकिन कभी-कभी कम चर्चित या छोटे नेता भी दलबदल के खेल में बड़ी खबर बन जाते हैं. कांग्रेस के ‘#लड़की_हूं_लड़_सकती_हूं’ वाले चुनावी कैंपेन की पोस्टर गर्ल बनीं प्रियंका मौर्य का मामला कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है. अभी तो वो कांग्रेस में ही हैं. लेकिन जल्दी ही BJP में जा सकती हैं. ऐसा उन्होंने खुद कहा है.
टिकट कटने से नाराज
मामला प्रियंका मौर्य का चुनावी टिकट कटने से जुड़ा है. वो इससे बहुत ज्यादा नाराज हैं. उन्होंने कांग्रेस के टिकट बंटवारे में धांधली होने का आरोप लगाया है. बीते कई दिनों से प्रियंका मौर्य इसे लेकर लगातार विरोध दर्ज करा रही हैं. हालांकि कोई सुनवाई नहीं होने का दावा करते हुए अब BJP में जाने की बात कर रही हैं.
बुधवार 19 जनवरी को प्रियंका यूपी BJP के दफ्तर पहुंचीं. वहां उन्होंने मीडिया से भी बात की. न्यूजट्रैक के इस वीडियो ट्वीट में प्रियंका कह रही हैं,
OBC के वोट्स पाने के लिए (ये सब किया गया.) लेकिन जब अधिकार की बात आई तो हमें दरकिनार कर दिया गया. जो लोग वोट के लिए ओबीसी चेहरों का इस्तेमाल करते हैं, उसका मैं विरोध करती हूं. क्योंकि मैंने पूरी ताकत से अपनी विधानसभा में काम किया. फिर भी मुझे मौका नहीं दिया गया. जबकि हर जगह टॉप पर मेरा नाम था.
प्रियंका से पूछा गया कि क्या BJP ऑफिस में उनकी किसी से बात हुई. इस पर उन्होंने जवाब दिया,
#लड़की_हूँ_लड़_सकती_हूँ पर टिकट नहीं पा सकी क्युकी ओबीसी थी और घुस नही दे सकी। @priyankagandhi जी के संदीप सिंह को। कल सबूत के साथ वीडियो है चैनल पर दिखेगा pic.twitter.com/MqaC8XU2nP
— Dr. Priyanka Maurya (@dpriyankamaurya) January 13, 2022
#LadkiHoonLadSaktiHoon #लड़की_हूँ_लड़_सकती_हूँ कैंपेन सिर्फ एक धांधली थी। लोग कहेंगे की टिकट नहीं मिला तो ऐसा कर रहे । खुद जांच करे फिर बोले 🙏 हमे तो 2024 की तैयारी करो ऐसा कहा जाने लगा। पर @BJP4India के झुमलो को मात नही दे पा रही कांग्रेस 🤣@priyankagandhi @RahulGandhi pic.twitter.com/hBLSXr4Wso
— Dr. Priyanka Maurya (@dpriyankamaurya) January 14, 2022
Related posts:
- नेता बनाम मुर्दा (वर्तमान परिप्रेक्ष्य की बदलती राजनीति पर एक व्यंग्य)
- कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद समाजवादी पार्टी में शामिल
- मैं हूं कांग्रेस की पूर्णकालिक अध्यक्ष, मुझसे मीडिया के जरिये बात नहीं करें- सोनिया
- भाजपा में शामिल हो सकती हैं अपर्णा यादव
- प्रियंका गांधी की रैलियों का राजस्थान के बेरोजगार यूपी में करेंगे विरोध
- आर्य के ‘व्यक्तिगत हित’ आड़े आए होंगे : धामी