अपर्णा के बाद अब प्रियंका के भी बीजेपी में जाने की बात, पढ़िए क्या है लड़की हूँ लड़ सकती हूँ की नाराजगी

अपर्णा के बाद अब प्रियंका के भी बीजेपी में जाने की बात, पढ़िए क्या है लड़की हूँ लड़ सकती हूँ की नाराजगी

चुनाव से पहले नेता लोग पाले बदलते ही हैं. आमतौर पर विधायक, मंत्री या कोई बड़ा नेता पार्टी चेंज करता है तो खबर बनती है. लेकिन कभी-कभी कम चर्चित या छोटे नेता भी दलबदल के खेल में बड़ी खबर बन जाते हैं. कांग्रेस के ‘#लड़की_हूं_लड़_सकती_हूं’ वाले चुनावी कैंपेन की पोस्टर गर्ल बनीं प्रियंका मौर्य का मामला कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है. अभी तो वो कांग्रेस में ही हैं. लेकिन जल्दी ही BJP में जा सकती हैं. ऐसा उन्होंने खुद कहा है.

टिकट कटने से नाराज

मामला प्रियंका मौर्य का चुनावी टिकट कटने से जुड़ा है. वो इससे बहुत ज्यादा नाराज हैं. उन्होंने कांग्रेस के टिकट बंटवारे में धांधली होने का आरोप लगाया है. बीते कई दिनों से प्रियंका मौर्य इसे लेकर लगातार विरोध दर्ज करा रही हैं. हालांकि कोई सुनवाई नहीं होने का दावा करते हुए अब BJP में जाने की बात कर रही हैं.

बुधवार 19 जनवरी को प्रियंका यूपी BJP के दफ्तर पहुंचीं. वहां उन्होंने मीडिया से भी बात की. न्यूजट्रैक के इस वीडियो ट्वीट में प्रियंका कह रही हैं,

OBC के वोट्स पाने के लिए (ये सब किया गया.) लेकिन जब अधिकार की बात आई तो हमें दरकिनार कर दिया गया. जो लोग वोट के लिए ओबीसी चेहरों का इस्तेमाल करते हैं, उसका मैं विरोध करती हूं. क्योंकि मैंने पूरी ताकत से अपनी विधानसभा में काम किया. फिर भी मुझे मौका नहीं दिया गया. जबकि हर जगह टॉप पर मेरा नाम था.

प्रियंका से पूछा गया कि क्या BJP ऑफिस में उनकी किसी से बात हुई. इस पर उन्होंने जवाब दिया,

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email