Top Banner
भारत की 12 खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद चीनी ताइपे के खिलाफ एशियाई कप मैच रद्द

भारत की 12 खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद चीनी ताइपे के खिलाफ एशियाई कप मैच रद्द

नवी मुंबई: भारत का रविवार को यहां चीनी ताइपे के खिलाफ एएफसी महिला एशियाई कप का ग्रुप ए मैच शुरू होने से चंद मिनट पहले ही रद्द कर दिया गया क्योंकि घरेलू टीम की 12 खिलाड़ी कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पायी गयीं।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के शीर्ष सूत्र ने पीटीआई को इसकी पुष्टि की जिसके बाद एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने भी एक बयान जारी किया।

ग्रुप ए के इस मैच के नहीं होने का मतलब है कि मेजबानों की 12 देशों के इस प्रतिष्ठित महाद्वीपीय टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीद भी धूमिल हो गयी है।

यह मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना था।

टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में भारत को ईरान से गोलरहित ड्रा से संतोष करना पड़ा था और इस मैच से पहले भी टीम में दो कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने आये थे।

Please share the Post to: