रेनबो न्यूज़ इंडिया* 17 जनवरी 2022
देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच अब जल्द ही 12-14 साल के बच्चों को भी वैक्सीन लगेगी। NTAGI ग्रुप के चीफ डॉ एन के अरोड़ा ने कहा कि मार्च से इन बच्चों को वैक्सीन लगेगी। गौरतलब है कि इस वक्त 15-17 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है।देश में अबतक 15-17 साल के तीन करोड़ से ज्यादा बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। केवल 13 दिन में ही इस उम्र के करीब 45% बच्चों को वैक्सीन दी जा चुकी है।आपको बतादें कि15-17 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन तीन जनवरी से शुरू हुई थी।डॉ एन के अरोड़ा ने कहा, ‘जनवरी के अंत तक 15-17 साल के 7.4 करोड़ बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग जाएगी। इसके बाद फरवरी के शुरुआत से हम इन बच्चों को दूसरी डोज देना शुरू कर देंगे और महीने के अंत तक सबको वैक्सीन की दूसरी डोज लग जाएगी।
इसके बाद हम 12-14 साल के बच्चों को फरवरी के अंत से या फिर मार्च के शुरू से वैक्सीन देना शुरू कर सकते हैं।’विशेषज्ञों का कहना है कि 12-17 साल के बच्चे वयस्क जैसे ही होते हैं। अरोड़ा ने कहा कि इसलिए 15-17 साल के किशोरों को पहले वैक्सीन देने का फैसला किया गया। एकबार उनका वैक्सीनेशन पूरा हो जाए तो इसके बाद इसके नीचे के उम्र वाले बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा।
15-17 साल के 45% बच्चों को कोवैक्सिन की पहली डोज लग चुकी है। 2 से 17 साल उम्र के बच्चों के लिए आपात स्थिति में कोवैक्सिन के इस्तेमाल की मंजूरी सरकार की तरफ से दी गई है।कुछ विशेषज्ञों ने कहा कि 5 से 14 साल के को मोबिलिटी वाले बच्चों को पहले वैक्सीनेशन दी जाए। 12-14 साल के बच्चों से पहले इन्हें वैक्सीनेशन की बात भी कुछ विशेषज्ञों ने कही है।
Related posts:
- बच्चों की वैक्सीन सितंबर तक आने की उम्मीद, भारत बायोटेक सहित जायडस कैडिला द्वारा वैक्सीन का ट्रायल जारी
- बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो सकता है इसी हफ्ते अमेरका में, फाइजर को मिली मंजूरी
- चारधाम यात्रा मार्ग पर वैक्सीनेशन कार्य पर विशेष जोर, वात्सल्य योजना के क्रियान्वयन को लेकर समिति गठित
- अगले साल तीन जनवरी से 15 साल से 18 साल के किशोरों का टीकाकरण अभियान आरंभ होगा: मोदी
- शुभारम्भ: कोरोनाकाल में बेसहारा हुए बच्चों के लिए अब मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का सहारा
- उत्तराखंड: हासिल किया पहली डोज का लक्ष्य