काॅफी शाॅप पहुंच CM धामी ने लिया काॅफीऔर कटलेट का आनंद

काॅफी शाॅप पहुंच CM धामी ने लिया काॅफीऔर कटलेट का आनंद

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 20 जनवरी 2022

उत्तराखंड से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। एक तरफ जहां चुनावी माहौल में तमाम नेता अपने टिकटों की दौड़ और कैसे जीते कैसे हारे की रस्साकशी में लग रहे हैं।वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टेंशन भरे माहौल में से कुछ पल अपने लिए भी निकाल पा रहे हैं।

जी हां आज मुख्यमंत्री जब दिल्ली से टिकट बांट कर देहरादून पहुंचे तो देहरादून मैं एक प्रसिद्ध दुकान में कटलेट और कॉफी पीते नजर आए। मुख्यमंत्री ने खुद के फोटो फेसबुक में शेयर की है और कहा है कि आज दिल्ली से लौटते हुए देहरादून में गांधी पार्क के सामने स्थित कॉफ़ी शॉप पहुंच यहां की शानदार कॉफी और स्वादिष्ट कटलेट का आनंद लिया।

‘द बुफ़े’ के स्वामी मोहन जोशी व यदु जोशी जी को शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि हमारे हुनरमंद युवा भी स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड के संकल्प को पूर्ण करने में अपना सहयोग देंगे।

Please share the Post to: