कोविड-19 के मद्देनजर मकर संक्रांति पर हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा स्नान पर पाबंदी

कोविड-19 के मद्देनजर मकर संक्रांति पर हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा स्नान पर पाबंदी

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 12 जनवरी 2022

कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर, उत्तराखंड के हरिद्वार और ऋषिकेश में मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा में स्नान करने पर पाबंदी लगा दी गई है। मंगलवार को जारी एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई।

हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और देहरादून के जिलाधिकारी आर. राजेश कुमार ने अपने आदेश में कहा कि हरिद्वार में हर की पौड़ी, ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट और अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है।मकर संक्रांति के अवसर पर हरिद्वार और ऋषिकेश में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाते हैं।