Top Banner
मौलाना तौकीर रजा की बहू निदा खान BJP में शामिल, बताये बीजेपी में शामिल होने के कारण

मौलाना तौकीर रजा की बहू निदा खान BJP में शामिल, बताये बीजेपी में शामिल होने के कारण

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 30 जनवरी 2022 

लखनऊ में मौलाना तौकीर रजा खान (Tauqeer Raza Khan) की बहू निदा खान (Nida Khan) ने बीजेपी में शामिल हों गई हैं। उन्होने बताया कि वह बीजेपी के कार्यों से काफी प्रभावित हैं और इसलिए वह बीजेपी में शामिल हुई है।

निदा खान ने साथ ही कहा कि मुस्लिम महिलाएं चुनाव में बीजेपी का समर्थन करेंगी। 

रविवार को बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद निदा खान ने कहा कि वो पार्टी के कार्यों से प्रभावित हैं, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया। निदा खान ने कहा कि तीन तलाक जैसे मामलों पर बीजेपी सरकार ने जो काम किया है वो सराहनीय है।

निदा खान ने क्या कहा?

निदा खान ने बीजेपी ज्वाइन करते हुए मीडिया से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के शासनकाल में ही मुस्लिम महिलाएं सुरक्षित हैं। तीन तलाक का मुद्दा बीजेपी को सपोर्ट करने का टर्निंग प्वाइंट था। बीजेपी सरकार ने तीन तलाक पर कानून बनाकर महिलाओं को जो सुरक्षा दी है वह इस बार चुनाव में एक बड़ा मुद्दा होगा. बता दें कि निदा खान खुद भी तीन तलाक की विक्टिम रह चुकी हैं।

Please share the Post to: