दुमका (झारखंड)। 19 नवंबर झारखंड के दुमका जिले में एक मुस्लिम युवक ने तीन बेटियां पैदा होने पर अपनी पत्नी को फौरी तलाक दे दिया। एक पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी दी। अनुमंडल पुलिस अधिकारी एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने पीटीआई भाषा को बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने बताया कि दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के शिवतल्ला गांव के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। हसीना बीबी ने इस मामले में बृहस्पतिवार को जिला शिकारीपाड़ा थाना में ही अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 498(ए), 498 व तीन तलाक कानून 2019 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया है। शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के शिवतल्ला गांव की निवासी महिला ने कहा है कि उसका विवाह काठी कुंड थाना क्षेत्र के बिछिया पहाड़ी गांव निवासी सलीम अंसारी से 2011 में हुआ था। उसके बाद उसे 3 लड़कियां पैदा हुई है, इस बात को लेकर उसका पति उसे प्रताड़ित करने लगा, मामले में पंचायत भी हुई लेकिन पति ने उसे तीन तलाक दे दिया।
Related posts:
- शर्मनाक: दहेज़ के लालच में तीन तलाक और फिर हलाला के नाम पर युवती से रेप
- यूनिफॉर्म सिविल कोड: देश में समान नागरिक संहिता हो, संविधान के आर्टिकल 44 को लागू करने का यही सही समय- दिल्ली हाईकोर्ट
- सफलता: उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा 2 अन्य राज्यों से 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार
- लालच या व्यापार की आड़ में प्रदेश में बढ़ता साइबर अपराध का ग्राफ
- देवघर से 18 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 29 मोबाइल फोन, 42 सिम कार्ड, लैपटॉप्स सहित अन्य सामान बरामद
- उत्तराखंड पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन शुरू, स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा और साइबर क्राइम को रोकने पर होगा मंथन