Top Banner
370 हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर में मारे गए 439 आतंकवादी, सरकार ने दी जानकारी

370 हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर में मारे गए 439 आतंकवादी, सरकार ने दी जानकारी

रेनबो न्यूज़ इंडिया *3 जनवरी 2022

 सरकार ने बुधवार को संसद में कहा कि 2019 में संविधान का अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर में 541 आतंकी घटनाएं हुईं और 439 आतंकवादी मारे गए। वहीं इस दौरान 109 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 निरस्त करने के बाद से जम्मू-कश्मीर में 541 आतंकी घटनाएं हुईं और 439 आतंकवादी मारे गए।

नित्यानंद राय ने कहा कि इन घटनाओं में 98 नागरिक भी मारे गए और उस समय से करीब 5.3 करोड़ रुपये की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है।

Please share the Post to: