Top Banner
यूक्रेन में उत्तराखंड के छात्रों की घर वापसी के लिए CM धामी ने की PMO से  बात

यूक्रेन में उत्तराखंड के छात्रों की घर वापसी के लिए CM धामी ने की PMO से बात

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 24 फरवरी 2022

 देहरादून: यूक्रेन में इस वक्त हालात अच्छे नहीं है। इसी तनाव के बीच उत्तराखंड के भी कई नागरिक यूक्रेन में फंसे हुए हैं। जिन्हें वापस लाने के लिए अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सक्रिय हो गए हैं। सीएम धामी ने पीएम ऑफिस से संपर्क कर सभी नागरिकों को यूक्रेन से वापस लाने की कवायद शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के कई छात्र यूक्रेन पढ़ने गए हुए थे। इस दौरान वे यूक्रेन की राजधानी कीव, लिवीव और खारकीव शहरों में मेडिकल की पढ़ाई के लिए गए हैं। देहरादून समेत कई जगहों के छात्र इस लिस्ट में शामिल हैं। अब वहां हालात लगातार चिंताजनक बन रहे हैं। ऐसे में छात्रों के अभिभावकों में चिंता बढ़ रही है।

अब सीएम धामी ने खुद इसका संज्ञान लिया है। सीएम धामी के अनुसार उन्होंने इस बारे में पीएमओ से बात की है। पीएमओ और विदेश मंत्रालय ने भरोसा दिलाया है कि सभी नागरिकों को सकुशल वापस लाया जा रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यूक्रेन में मौजूद उत्तराखंड राज्य के नागरिकों के बारे में सब पता लगाया जा रहा है।

Please share the Post to: