रेनबो न्यूज़ इंडिया * 22 फरवरी 2022
रायपुर (देहरादून)। उत्तराखंड सरकार के नवाचार योजना के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर के छात्र-छात्राऐं मशरूम प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस योजना हेतु प्लांटिका फाउंडेशन तथा कृषक प्रशिक्षण केंद्र उत्तराखंड एवं राजकीय महाविद्यालय मालदेवता रायपुर के बीच मशरूम उत्पादन तथा ट्रैनिंग हेतु एक एमओयू साईन किया गया है।
इसके तहत मंगलवार दिनांक 22 फरवरी को महाविद्यालय के 22 छात्र प्रशिक्षण हेतु रवाना हुए। महाविद्यालय के संरक्षक प्राचार्य प्रो० सतपाल सिंह साहनी, नवाचार योजना की संयोजक डॉ० मधु थपलियाल, डॉ० पूजा कुकरेती, डॉ० अरुण अग्रवाल, डॉ० दयाधर दिक्षित, डॉ० एम एस पंवार, डॉ० विजेंद्र लिंगवाल तथा शेखर जोशी ने ट्रेनिंग हेतु छात्र-छात्राओं की रवानगी की। साथ ही उन्होंने प्रशिक्षण हेतु छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० सतपाल सिंह साहनी ने बताया कि इसका उद्देश्य है कि छात्र आत्मनिर्भर बन सके व भविष्य में अपने रोजगार का साधन मशरूम उत्पादन को बना सकें। उत्तराखंड में मशरूम की काफी मांग है। इसलिए उन्होंने मशरूम उत्पादन को हर छात्र-छात्रा तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
Related posts:
- अनूठी पहल: एलआईयू कर्मी हेमा ने पुलिस परिसर के पुराने भवन में शुरू किया मशरूम उत्पादन
- उन्नत भारत अभियान के द्वितीय चरण में महाविद्यालय द्वारा ग्रामीणों को मशरुम उत्पादन का प्रशिक्षण
- महाविद्यालय रायपुर देहरादून की दो छात्राओं का स्किल विज्ञान प्रोग्राम में प्रशिक्षण हेतु चयन
- टिहरी जिले के युवक ने किया ग्राउंड एप्पल का सफल उत्पादन
- एनएसएस स्वयंसेवकों ने योग के प्रति किया जागरूक
- यूसर्क द्वारा आयोजित बाल-युवा समागम- 2021 का इंटर कॉलेज खटीमा में मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन