UKD के प्रत्याशी पर हुआ जानलेवा हमला

UKD के प्रत्याशी पर हुआ जानलेवा हमला

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 13 फरवरी 2022

उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के उम्मीदवार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात को रुद्रप्रयाग में जवाड़ी बाईपास के समीप उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मोहित डिमरी पर जानलेवा हमला हो गया, जिससे उनके सिर और हाथ पर चोट आई है कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि देर रात 11 बजे वह अपने समर्थकों के साथ जवाड़ी बाईपास पर थे।इसी दौरान कुछ अज्ञातों ने उन पर हमला बोल दिया हालांकि हमलावरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है इधर, कोतवाल जयपाल नेगी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।