इसरो 14 फरवरी को पीएसएलवी सी52 के प्रक्षेपण के साथ शुरू करेगा इस साल का अभियान

इसरो 14 फरवरी को पीएसएलवी सी52 के प्रक्षेपण के साथ शुरू करेगा इस साल का अभियान

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 9 जनवरी 2022

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का 2022 का पहला अभियान 14 फरवरी को शुरू होगा और पीएसएलवी-सी52 द्वारा पृथ्वी पर्यवेक्षण उपग्रह ईओएस-04 को कक्षा में स्थापित किया जाएगा।

बेंगलुरु स्थित इसरो मुख्यालय की ओर से कहा गया कि सोमवार को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम ‘लांच पैड’ से सुबह पांच बजकर 59 मिनट पर ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी सी52) को रवाना किया जाएगा। इसरो ने कहा कि पीएसएलवी सी52 को 1,710 किलोग्राम वजनी ईओएस-04 उपग्रह को 529 किलोमीटर की सूर्य समकालिक ध्रुवीय कक्षा में स्थापित करने के लिए बनाया गया है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email