Top Banner
पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा देवप्रयाग में गंगा आरती के अलावा करेंगे वर्चुअल रैलियां संबोधित

पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा देवप्रयाग में गंगा आरती के अलावा करेंगे वर्चुअल रैलियां संबोधित

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 6 जनवरी 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवप्रयाग में 10 या 11 फरवरी को भागीरथी और अलकनंदा नदी के संगम देवप्रयाग आने का कार्यक्रम बन रहा है।इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरकी पैड़ी पर आरती करने के बजाए देवप्रयाग संगम स्थल पर आरती कर सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका 10 या 11 फरवरी को देवप्रयाग आने की संभावना है। देवप्रयाग से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल मीटिंग संबोधित कर सकते हैं। मोदी के दौरे को लेकर भाजपा भी अप्रत्यक्ष रूप से अपनी तैयारी में जुटी हुई है।पार्टी की तरफ से संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा में चार से पांच स्थानों पर वर्चुअल रैली की व्यवस्था कराई जा रही है।उन्होंने बताया कि मोदी की 8 को नैनीताल, 9 को टिहरी, 10 को अल्मोड़ा और 11 को गढ़वाल संसदीय सीट की विधानसभाओं में वर्चुअल रैलियां होंगी।

कुमाऊं भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी दौरा कराने की तैयारी कर रही है।कुमाऊं में वर्चुअल मीटिंग भारी बारिश व बर्फबारी की वजह से एक बार कैंसिल होने के बाद फिर से वर्चुअल मीटिंग कराने की तैयारी कर रहा है। हालांकि भाजपा ने 7 से 11 फरवरी तक पीएम मोदी के प्रदेश की पांच लोक सभा सीटों में वर्चुअल जन चौपाल कार्यक्रम तय कर दिए हैं।जिसमें लोकसभा क्षेत्र के अधीन आने वाले प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में चार स्थानों पर एक-एक हजार लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।

Please share the Post to: