Top Banner
देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में अब कार्बन फ्री सड़क की तैयारी

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में अब कार्बन फ्री सड़क की तैयारी

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 5 जनवरी 2022 

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में अब कार्बन फ्री सड़क घोषित करने की तैयारी हो रही है। यदि ऐसा होता है तो संभवतःयह देश की पहली सड़क होगी जो कार्बन फ्री होगी।

सफाई में पांच सालों तक देश मे नम्बर वन आने वाला इंदौर शहर अपनी एक सड़क को “कार्बन फ्री सड़क” घोषित कर देश का पहला शहर बनने की तैयारी में लगा है।

इसके पहले भी इंदौर शहर की एक सड़क जिसे आदर्श सड़क घोषित किया गया था जनता ने उस सड़क पर टिफिन पार्टी कर देश का ध्यान आकर्षित किया था। जिसका की रिकार्ड भी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर नगर निगम इस बार स्वच्छता की दौड़ में शामिल होने के मापदंडों में अपने परम्परागत सफाई के तरीकों के अलावा अन्य कई मापदण्डो को अपना कर रिकार्ड बना रहा है ।

स्वच्छ शहर इंदौर ने केवल सफाई ही नहीं बल्कि शुद्ध जल स्त्रोत और स्वच्छ पर्यवरण पर भी जोर दिया है।

इंदौर ने नदियों में मिलने वाले फैक्टरी और उद्योगों के प्रदूषित जलों को रोकने की मुहिम के साथ कचरे से खाद बनाने के अलावा कचरे से बायो सीएनजी बनाकर एशिया में एक नया आयाम स्थापित किया है।

इसके बाद अब शहर में पर्यावरण की ओर ध्यान दिया जा रहा है और सीएनजी के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है।

इंदौर शहर के 19 चौराहों पर जहां वाहनों के रेड सिग्नल होते हैं वहां इंजन बंद करने की मुहिम चलाकर वायु प्रदूषण को कम करने की कोशिश हो रही है।वही अब इंदौर की एक सड़क को कार्बन फ्री सड़क घोषित करने की तैयारी की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार बाल विनय मंदिर माल गोदाम रोड से लैंटर्न चौराहे तक की सड़क को कार्बन फ्री सड़क घोषित किया जाएगा ।शायद यह देश में पहली सड़क होगी जो कार्बन फ्री सड़क कहलाएगी।

बताया जा रहा है कि इस सड़क पर ईंधन से चलने वाले वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। ताकि प्रदूषण न हो। इसके पहले भी इंदौर में एक सड़क को आदर्श सड़क घोषित किया जा चुका है, जिस पर जनता ने टिफिन पार्टी कर सबका ध्यान खींचा था।

Please share the Post to: