Top Banner
पूर्व IPS के घर खजाना, मिले 600 लॉकर पर, IT रेड में अब तक 3 करोड़ रुपये बरामद

पूर्व IPS के घर खजाना, मिले 600 लॉकर पर, IT रेड में अब तक 3 करोड़ रुपये बरामद

नोएडा में एक पूर्व आईपीएस के घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। पूर्व IPS आर एन सिंह के घर के बेसमेंट में उनकी पत्नी और बेटा लॉकर फर्म चलाते हैं। घर के बेसमेंट में करीब 600 लॉकर मिले हैं। इन लॉकर्स में से अब तक करीब 3 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं।

पूर्व आईपीएस अफसर राम नारायण सिंह (आर एन सिंह) के नोएडा स्थित बंगले पर पिछले 3 दिन से इनकम टैक्स विभाग की टीम डेरा डाले हुए है। सेक्टर 50 के बंगला नंबर-A6 पर अधिकारियों की टीम लगातार लॉकर खंगाल रही है। इस बंगले के अंदर करीब 600 लॉकर मिले हैं। आयकर विभाग की टीम इन लाकर्स को खंगाल रही है।

यह बंगला यूपी पुलिस में डीजी अभियोजन रह चुके 1983 बैच के रिटायर्ड IPS आर एन सिंह का है। इस बंगले के बेसमेंट में आर एन सिंह का बेटा और पत्नी मानसम वॉलेट्स के नाम से लॉकर्स किराए पर देते हैं। उत्तर प्रदेश के उच्च पद पर तैनात रहे एक अन्य पूर्व आईपीएस के लॉकर भी यहां से मिले हैं। जानकारी मिली है कि पिछले पांच साल से घर में लॉकर किराये पर देने का काम किया जा रहा है। आर एन सिंह का कहना है कि यह उनका पुश्तैनी काम है।

विभाग के सूत्रों के मुताबिक बेसमेंट में करीब 600 से ज्यादा प्राइवेट लॉकर्स बने हुए हैं, जिन्हें पिछले रविवार से इनकम टैक्स विभाग की टीम लगातार सर्च कर रही है। टीम ने अब तक 3 से 4 बेनामी लॉकर्स को कटर से कटवाया है। इन लॉकर्स में 3 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश बरामद हुआ है। एक लॉकर से करीब ढाई करोड़ और बाकी 3 लॉकर्स से 30 से 40 लाख रुपये कैश मिले हैं। कुछ और बेनामी लॉकर्स को खोले जाने का काम किया जा रहा है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कई लॉकरों में नगदी के अलावा आभूषण भी मिले हैं। जांच के दौरान इन लॉकर्स के रखरखाव में कुछ यहां अनियमितताएं भी मिली हैं। यहां लॉकर लेने वालों के केवाईसी नहीं मिले, जिन लॉकरों में सामान मिला है। उनके मालिकों से जानकारी ली गई है।

Please share the Post to: