Top Banner Top Banner
बीजेपी में शामिल हुए पहलवान द ग्रेट खली

बीजेपी में शामिल हुए पहलवान द ग्रेट खली

रेनबो न्यूज़ इंडिया*10 जनवरी 2022

पहलवान द ग्रेट खली ने दिल्ली में बीजेपी जॉइन कर ली है। WWE के रेसलर खली को आज दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई। खली हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। उनका असली नाम दलीप सिंह राणा (Dalip Singh Rana) है। बीजेपी ज्वाइन करने के बाद खली ने पीएम मोदी की तारीफ की।

पहलवान द ग्रेट खली ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा, मैं BJP में शामिल होकर खुश हूँ। मुझे लगता है कि देश के लिए पीएम मोदी का काम उन्हें सही प्रधानमंत्री बनाता है। इसलिए मैंने सोचा कि क्यों न देश के विकास के लिए उनके शासन का हिस्सा बनूं। द ग्रेट खली ने कहा कि BJP की राष्ट्रीय नीति से प्रभावित होकर मैं BJP में शामिल हुआ। विधानसभा चुनाव के बीच The Great Khali की एंट्री बीजेपी के लिए फायदेमंद हो सकती है।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email