Ummed Pahalwan Arrests By Police: गाजियाबाद के एसएसपी ने कहा कि उम्मेद पहलवान को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के पास से अरेस्ट किया गया है. मेडिकल के बाद उसे थाने ले जाया जाएगा. पुलिस कोर्ट में उम्मेद की रिमांड मांगेगी.
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में हुए दाढ़ी कांड को मुद्दा बनाकर दंगा फैलाने की कोशिश के आरोपी और समाजवादी पार्टी के नेता उम्मेद पहलवान (Ummed Pahalwan) को पुलिस (Police) ने दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) के पास से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कई दिनों से फरार था.
दिल्ली से गिरफ्तार हुआ उम्मेद पहलवान
गाजियाबाद पुलिस उम्मेद पहलवान को लोनी पुलिस स्टेशन (Police Station) ले जाएगी. थाने ले जाने से पहले उम्मेद पहलवान का मेडिकल करवाया जाएगा. उम्मेद पहलवान की लोकेशन लगातार गाजियाबाद, नोएडा और बुलंदशहर में ट्रेस हो रही थी. आखिरकार दिल्ली से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस से बचने के लिए निकाली थी ये तरकीब
बता दें कि उम्मेद पहलवान एक शातिर अपराधी की तरह व्यवहार कर रहा था. उसने अपने मोबाइल को स्विच ऑफ कर लिया था और सिम निकाल दिया था. लेकिन वो अपने लोगों से इंटरनेट कॉलिंग के जरिए बात कर रहा था.
उम्मेद पहलवान की रिमांड मांगेगी पुलिस
गाजियाबाद के एसएसपी ने कहा कि उम्मेद पहलवान को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के पास से अरेस्ट किया गया है. मेडिकल के बाद उसे थाने ले जाया जाएगा. उससे पूछताछ की जाएगी. पुलिस कोर्ट में उम्मेद की रिमांड मांगेगी.
उम्मेद पहलवान ने की दंगा भड़काने की कोशिश
बता दें कि हाल ही में कुछ लोगों ने गाजियाबाद के लोनी में जादुई ताबीज के चक्कर में एक बुजुर्ग अब्दुल समद की पिटाई कर दी थी और उसकी दाढ़ी काट दी थी. इसके बाद उम्मेद पहलवान ने अब्दुल समद के साथ करीब 24 मिनट का फेसबुक लाइव किया था. उसने दंगा भड़काने की कोशिश की थी.
फेसबुक लाइव में अब्दुल समद ने झूठ कहा कि जय श्री राम और वंदे मातरम का नारा नहीं लगाने पर उसको पीटा गया और उसकी दाढ़ी काटी गई. इसके बाद उम्मेद पहलवान ने भी दूसरे समुदाय को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.
Related posts:
- गाजियाबाद: धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोपी उम्मेद इदरीसी पर लगी रासुका
- शर्मनाक: कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में पहलवान को जड़ा थप्पड़
- पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षुओं की दिक्षांत परेड का आयोजन
- महिला सहायता हेतु गौरा शक्ति और अपराध सूचना के लिए “पब्लिक आई-ऐप” का पुलिस मुख्यालय में धामी द्वारा शुभारम्भ
- ‘उत्तराखण्ड महोत्सव’ के रूप में धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस, पढ़िए पूरा समाचार
- फर्जी वेबसाइट पर विदेशी नस्ल के कुत्ते बेचने वाला विदेशी साइबर ठग गिरफ़्तार, दून निवासी पीड़ित महिला से छियासठ लाख की धोखाधड़ी