Top Banner
 पतंजलि चारे के नाम पर लगा दिया 50 हजार से ज्यादा का चूना, 2 साइबर ​ठग बिहार से गिरफ्तार

 पतंजलि चारे के नाम पर लगा दिया 50 हजार से ज्यादा का चूना, 2 साइबर ​ठग बिहार से गिरफ्तार

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 19 मार्च 2022

गोपेश्वर: उत्तराखंड की चमोली पुलिस ने पतंजलि चारे के नाम पर देश भर में साइबर ठगी कर लोगों को चूना लगाने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के दो बदमाशों को बिहार से गिरफ्तार किया है। हालांकि, गिरोह का सरगना अभी फरार है और पुलिस उसे तलाश रही है। चमोली की पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने यहां बुधवार को बताया कि चार दिन पहले गिरफ्तार आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर उत्तराखंड लाया गया है।

उन्होंने बताया कि जोशीमठ तहसील के भ्यूंडार गांव निवासी संजय सिंह चौहान ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा था कि उनके पिता देवेन्द्र चौहान ने गूगल पर पंतजलि ब्रांड का गाय चारा ऑनलाइन मंगवाने के लिए संपर्क नंबर सर्च किया जिसमें डॉ सुनील गुप्ता के नाम से एक मोबाइल नंबर मिला।

 



उन्होंने बताया कि इस नंबर पर कॉल करने पर उक्त व्यक्ति ने चारे के लिए अलग-अलग तिथियों पर धनराशि जमा करने को कहा लेकिन धनराशि भेजने के बाद भी उन्हें चारा नहीं मिला। उन्होंने बताया कि पीड़ित से पतंजलि चारे के नाम पर 57,180 रुपये की धोखाधड़ी हुई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित की गयी जिसने घटना में प्रयुक्त बैंक खातों व आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर अभियुक्तों की लोकेशन बिहार में ढूंढ निकाली।

इस पर जांच टीम को पटना रवाना किया गया और वहां के भगवानगंज निवासी परमानंद (60) एवं राजा बाबू (28) को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला है कि यह संगठित गिरोह देशभर में कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है। उन्होंने बताया कि उनके गिरोह का सरगना आजाद है जो बिहार के नालंदा का रहने वाला है। चौबे ने कहा कि आज़ाद की गिरफ्तारी के लिए बिहार के नालंदा में दबिश दी जाएगी।

Please share the Post to: