Top Banner
चंद्रबदनी महाविद्यालय में रेड रिबन” के अंतर्गत एड्स जागरूकता अभियान का आयोजन

चंद्रबदनी महाविद्यालय में रेड रिबन” के अंतर्गत एड्स जागरूकता अभियान का आयोजन

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 22 मार्च 2022

जामनीखाल (टि० ग०)। मंगलवार दिनांक 22 मार्च को राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी) में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० सुषमा चमोली की अध्यक्षता में “रेड रिबन” के अंतर्गत ‘एड्स जागरूकता अभियान’ का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिंडोलाखाल से रवि रमोला (एसoटीoएसo), भूपेंद्र सिंह नेगी (एसo टीo एलo एसo), जिला क्षय निवारण केंद्र नरेंद्रनगर (टिहरी गढ़वाल ) द्वारा छात्र-छात्राओं को एचआईवी/एड्स की रोकथाम और उपचार में युवाओं को शामिल करने का महत्व को लेकर जानकारी दी गई।

रवि रमोला द्वारा बताया गया कि समुदाय आधारित कार्यक्रम एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने का सबसे सफल तरीका है। एड्स की रोकथाम इसके प्रसार को रोकने की प्रक्रिया में निहित है। भूपेंद्र सिंह नेगी द्वारा क्षय रोग के बारे में बताते हुए इससे बचाव एवं सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए इस अवसर पर एक क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा कु० प्रीति और बीए प्रथम वर्ष के छात्र रवि पुंडीर प्रथम स्थान पर रहे।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिंडोलाखाल द्वारा विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Please share the Post to: