Top Banner
उत्तराखंड | भोजन माता की बेटी ने आईआईटी में देश में 49वीं रैंक हासिल कर किया गौरवान्वित

उत्तराखंड | भोजन माता की बेटी ने आईआईटी में देश में 49वीं रैंक हासिल कर किया गौरवान्वित

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 28 मार्च 2022

पिथौरागढ़़ की भोजन माता की बेटी रश्मि पंत ने आईआईटी परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 49 रैंक प्राप्त पूरे देश में अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है।मूलरूप से पिथौरागढ़ जिले के भट्टीगांव बेरीनाग निवासी रश्मि पंत ने आईआईटी परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 49रैंक प्राप्त किया है, जिसके बाद उनका चयन आईआईटी कानपुर में हुआ है।

रश्मि ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय भट्टीगांव बेरीनाग से प्राथमिक शिक्षा के बाद कक्षा 6 से 12वीं तक की पढ़ाई राजकीय बालिका इंटर कालेज बेरीनाग से प्राप्त की। वर्तमान में रश्मि कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से बीएससी कर रही है। रश्मि की सफलता पर जहां एक ओर उसके परिवार में खुशी का माहौल है, वहीं आईआईटी में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल भी गौरवान्वित हुआ है।

उनकी यह उपलब्धि इसलिए भी बड़ी है कि वह पिथौरागढ़ जनपद के बेरीनाग क्षेत्र के ग्राम भट्टीगांव के एक बेहद सामान्य परिवार से आती हैं।रश्मि की माता प्रभा पन्त विद्यालय में भोजनमाता का कार्य करती है। रश्मि ने अपनी इस उपलब्धि से भट्टीगांव व पूरा बेरीनाग क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रश्मि की इस उपलब्धि से उनके परिवार में खुशी का माहौल है।

Please share the Post to: