रेनबो न्यूज़ इंडिया* 28 मार्च 2022
पिथौरागढ़़ की भोजन माता की बेटी रश्मि पंत ने आईआईटी परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 49 रैंक प्राप्त पूरे देश में अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है।मूलरूप से पिथौरागढ़ जिले के भट्टीगांव बेरीनाग निवासी रश्मि पंत ने आईआईटी परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 49रैंक प्राप्त किया है, जिसके बाद उनका चयन आईआईटी कानपुर में हुआ है।
रश्मि ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय भट्टीगांव बेरीनाग से प्राथमिक शिक्षा के बाद कक्षा 6 से 12वीं तक की पढ़ाई राजकीय बालिका इंटर कालेज बेरीनाग से प्राप्त की। वर्तमान में रश्मि कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से बीएससी कर रही है। रश्मि की सफलता पर जहां एक ओर उसके परिवार में खुशी का माहौल है, वहीं आईआईटी में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल भी गौरवान्वित हुआ है।
उनकी यह उपलब्धि इसलिए भी बड़ी है कि वह पिथौरागढ़ जनपद के बेरीनाग क्षेत्र के ग्राम भट्टीगांव के एक बेहद सामान्य परिवार से आती हैं।रश्मि की माता प्रभा पन्त विद्यालय में भोजनमाता का कार्य करती है। रश्मि ने अपनी इस उपलब्धि से भट्टीगांव व पूरा बेरीनाग क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रश्मि की इस उपलब्धि से उनके परिवार में खुशी का माहौल है।
Related posts:
- ऋषभ पंत का केपटाउन में धमाकेदार शतक, चार छक्के जड़कर तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड
- जज्बे और जवाहर नवोदय में अध्ययन से लाच्छो का सपना साकार, महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनी सब-इंस्पेक्टर
- माता मंगला के जन्म दिन पर द हंस फाउंडेशन डायलिसिस केंद्र, देहरादून का लोकार्पण
- गढ़वाल मंडल: 803 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा देंगे 137360 परीक्षार्थी
- आईआईटी खड़गपुर में सबसे ज्यादा प्लेसमेंट, अधिकतम ऑफर 2.4 करोड़ रुपये का
- ऋषभ पंत उत्तराखंड के ब्रांड अम्बेस्डर नियुक्त