Top Banner
नारी शक्ति देश की तरक्की सन्देश के साथ मनाया गया विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव

नारी शक्ति देश की तरक्की सन्देश के साथ मनाया गया विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 30 मार्च 2022 

देहरादून। बुधवार दिनांक 30 मार्च को दयातीर्थ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर क्लेमेंट टाउन का वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के भैया-बहनों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक, देशभक्ति गीत, गढ़वाली नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इं० जी डी एस वार्नेय एमडी उत्तरांचल पी जी कॉलेज ऑफ़ बायोमेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल ने की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक विनोद चमोली के विधानसभा सत्र में उपस्थित होने के कारण उनके प्रतिनिधि के रूप में उनकी धर्मपत्नी शशी चमोली ने मुख्य अतिथि के रूप में बच्चों का मार्गदर्शन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में अश्विनी कुमार बालयान ने भी बच्चों को आशीर्वचन दिए।

ठन्दू मठो चौमास सारिओं मॉ सौरी गे गाने की सुन्दर प्रस्तुति

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा ठन्दू मठो चौमास सारिओं मॉ सौरी गे गढ़वाली गाने पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुति दी गई। साथ ही बच्चों द्वारा नारी शक्ति देश की तरक्की थीम पर आधारित नाट्य की प्रस्तुति दी गई। जिसकी दर्शकों ने तालिया बजाकर सराहना की। 

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत व्यवस्था प्रमुख ने बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित किया। उन्होंने विद्या भारती द्वारा देशभर में चलाए जा रहे विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का विवरण रखते हुए कहा कि इन विद्यालयों में उच्च कोटि के शिक्षकों द्वारा संस्कार पूर्ण शिक्षा दी जाती है। साथ ही उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों के बच्चे बोर्ड में भी उच्च स्थान प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि आजकल उत्तराखंड में हमारे लगभग 600 विद्यालय हैं जो सरकार द्वारा चलाए जा रहे विद्यालयों की तुलना में कम है लेकिन परीक्षाफल आने पर यह आकड़ा उल्टा हो जाता है।

कार्यक्रम अध्यक्ष इं० जी डी एस वार्नेय समाज के प्रबुद्ध वर्ग से निवेदन किया कि वे सरस्वती शिशु विद्या मंदिरों को सहयोग जरूर दें जिससे इन विद्यालयों में आधुनिक संसाधनों द्वारा शिक्षा दी जा सके। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव कुमार सैनी एवं विद्यालय के प्रबंधक एवं सभी सदस्य तथा समस्त आचार्य बहने उपस्थित रही। इसके अतिरिक्त श्री कुलभूषण गौर, श्री संजय भटनागर, श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी, श्री जितेंद्र जी प्रचारक आरएसएस, सत्येंद्र पंवार, राजेश परमार, रघुनंदन सिंह रावत, मधु सूदन बलोनी, रमेश सिंह रावत सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विद्यालय की आचार्य बहनों द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। साथ ही विद्यालय का वार्षिक परीक्षा फल घोषित हुआ जो शत-प्रतिशत है। प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अंत में वंदे मातरम राष्ट्रगीत के उपरांत जल पान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Please share the Post to: