रेनबो न्यूज़ इंडिया* 2 मार्च 2022 देहरादून
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में राष्ट्रीय सेवा योजना समिति द्वारा पंचम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान स्वयंसेवियों द्वारा मन्दाकिनी नदी के तट की सफाई की गई । स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय के बॉटनिकल गार्डन की सफाई के साथ-साथ महाविद्यालय प्रांगण की सफाई भी की।अपराह्न में बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी ने कहा कि स्वयं सेवी अपने आप को हमेशा सामाजिक कार्यों को करने के लिए प्रेरित करें तथा आगे आयोजित होने वाले सात दिवसीय विशेष शिविर हेतु अपने को तैयार रखे शिविर का उदेश्य हमेशा रचनात्मक एवं क्रियात्मक दोनों प्रकार का होना चाहिए ।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ निधि छाबड़ा, कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र सिंह, डॉ अंजना फरसवान, तथा विनीता रौतेला के साथ साथ स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
Related posts:
- रोवर्स रेंजर्स का तीन दिवसीय कार्यक्रम मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न
- वेस्ट मैनेजमेंट कार्यशाला के साथ महाविद्यालय का सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न
- एनएसएस छात्रों द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वस्थ और स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम
- तीन दिवसीय दिव्यांग शिविर का समापन, 1326 दिव्यांगजनों का पंजीकरण
- आज़ादी के अमृत महोत्सव का राष्ट्रीय आंदोलन विषय पर संगोष्ठि के साथ संपन्न
- यूसर्क द्वारा आयोजित बाल-युवा समागम- 2021 का इंटर कॉलेज खटीमा में मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन